पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम ने कहा- विश्व कप 2019 के समय पाकिस्तानी टीम में डर का माहौल था
इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया।
02:30 AM Jul 04, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें।
उन्होंने कहा,‘‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’ इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा,‘‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिये कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।’’
इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा,‘‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्राफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिए था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’’
Advertisement
Advertisement