W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Champai Soren के फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व CM ने विधानसभा को किया संबोधित

01:58 PM Feb 05, 2024 IST | Yogita Tyagi
cm champai soren के फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व cm ने विधानसभा को किया संबोधित
Advertisement

झारखंड में थोड़े ही समय बाद चंपाई सोरेन (CM Champai Soren) सरकार का पहला टेस्ट होगा। झारखंड के मुख़्यमंत्री चंपाई सोरेन आज झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित करने वाले हैं। इस फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। सभी विधायकों को पूरा विश्वास है कि, CM विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में सफल होंगें इसको लेकर कई विधायक अपना बयान भी दे चुके हैं। यहां तक कि, झामुमो विधायक मिथिलेश ठाकुर यह भी दावा कर चुके हैं कि, राज्य में BJP के कई विधायक गठबंधन का साथ दे रहे हैं।

  • CM Champai Soren आज विधानसभा में अपना बहुमत हासिल करेंगे
  • CM चंपाई का आज थोड़ी ही देर में फ्लोर टेस्ट होगा
  • मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा- हेमंत सोरेन
  • केंद्रीय जांच एजेंसियोंं पर हेमंत सोरेन भड़के

मैं आंसू नहीं बहाऊंगा- हेमंत सोरेन

चंपाई सोरेन का फ्लोर टेस्ट होने से पहले पूर्व CM हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि, मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, आंसू वक्त के लिए रखूंगा, आप लोगों के लिए आंसू का कोई मोल नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा, मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ईडी ने पकड़ा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मान, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नजर डालेगा, उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसियोंं पर भड़के हेमंत

विधानसभा में बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखंड देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं, जहां करोड़ों रुपये डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनकी औकात नहीं है। इनकी औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करने की। अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की जमीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।

गिरफ्तारी में राजभवन को बताया शामिल

विधानसभा में मौजूद पूर्व CM हेमंत सोरेन बोला कि, 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है। मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं हैरान हूं। वे आगे बोले कि, मैं आज इस सदन में चंपाई सोरेन के विश्वास मत का हिस्सा बन रहा हूं। हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन दल चंपाई सोरेन का समर्थन करता है। पूर्व CM का साथ देते हुए करंट CM चंपाई सोरेन ने कहा कि, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं

चंपाई सोरेन ने BJP पर लगाए बड़े आरोप

झारखंड विधानसभा में बोलते हुए CM चंपाई सोरेन ने कहा कि, देश में जो केंद्र सरकार के महाराज बैठे हुए हैं, उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया। जब-जब यहां के आदिवासी नेतृत्व अपनी क्षमता बढ़ाते हैं तो उस नेतृत्व को दबाने का प्रयास किया जाता है। झारखंड के नए बने CM चंपाई सोरेन ने बोला कि, 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ। हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के अभाव या भुखमरी से पीड़ित होने नहीं दिया। प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया। झारखंड विधानसभा में जब राज्यपाल का अभिभाषण हुआ तब विधायकों के विरोध करने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, राज्यपाल का अभिभाषण सत्ता पक्ष ने तैयार किया है और वे चिल्ला रहे हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें और परिपक्व होना होगा। राज्यपाल ने कहा कि, हमें अपना कर्तव्य निष्पक्ष तरीके से पूरा करना है और ऐसा किया गया है और हर लोकतांत्रिक मानदंड का सख्ती से पालन किया गया है और राजभवन उसी के लिए है।

राज्यपाल ने कहा उम्मीदों पर खरी उतरी सरकार

इससे पहले झारखंड के राज्यपाल भाषण देते हुए बोला कि, चार साल में जनता की उम्मीदों पर सरकार खरी उतरी है, जनकल्याण की दिशा में काम हुआ है। जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम हो रहा है। सरकार की योजनाएं गरीब, पिछड़ों तक पहुंची हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं। सरकार ने भ्रष्ट कर्मियों को भी जेल भेजा है।कानून व्यवस्था पर काम हुए हैं। नक्सलवाद कमजोर हुआ है। एंटी नक्सल कैंपेन के जरिये 269 नक्सलियों ने अब तक सरेंडर किया है, उन्हें ओपन जेल मे रखा गया हैं। साइबर अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। 479 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। माइग्रेंट कंट्रोल किया जा रहा है। एमओयू दस राज्यों से किए गए हैं, जहां लोग माइग्रेट होकर जाते हैं। स्किल डेवलपमेंट का काम ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है। इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने का काम हो रहा हैं। एमएसएमई, आईटी डेटा सेंटर के जरिये भी युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है। जेपीएससी के जरिए 45554 पोस्ट पर बहाली होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yogita Tyagi

View all posts

Hello, I'm Yogita Tyagi your wordsmith at Punjab Kesari Digital. Simplifying politics and health in Hindi, one story at a time. Let's make news easy and fun.

Advertisement
×