W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान में अमीरों को अदा करना पड़ सकता है अधिक कर

लक्ष्यों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की जनता को, खासकर अमीरों को देश को लेकर गंभीर रहना होगा और कर अदा करने होंगे।’’

03:21 PM Jun 12, 2019 IST | Desk Team

लक्ष्यों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की जनता को, खासकर अमीरों को देश को लेकर गंभीर रहना होगा और कर अदा करने होंगे।’’

पाकिस्तान में अमीरों को अदा करना पड़ सकता है अधिक कर
Advertisement
पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि सरकार अमीर लोगों पर और अधिक कर लगाने को तैयार है। उसने कहा कि अन्य देशों में भी धनवान वर्ग अधिक कर अदा करते हैं। सरकार द्वारा बजट की घोषणा के एक दिन बाद संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री के वित्त मामलों के सलाहकार हाफिज शेख ने कहा कि पाकिस्तान की औसत कर दर 11-12 प्रतिशत है, जो दुनिया में सबसे कम दरों में शामिल है।
Advertisement
 उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें इसके लिए कुछ लोगों को नाराज करना पड़ा तो हम इसके लिए तैयार हैं।’’ इस साल के लिए कर प्राप्ति का लक्ष्य 5550 अरब रुपये रखा गया है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इसे हासिल करना मुश्किल होगा। शेख ने 2019-20 के लिए कर लक्ष्यों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की जनता को, खासकर अमीरों को देश को लेकर गंभीर रहना होगा और कर अदा करने होंगे।’’
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×