पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी, बाल-बाल बचे पूर्व कप्तान
राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये गये है।
07:17 PM Dec 30, 2020 IST | Ujjwal Jain
राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन की कार पलट गई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताये गये है।
थानाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार में सवार पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन और अन्य लोग जयपुर से सवाईमाधोपुर जा रहे थे कि इसी दौरान फूल मोहम्मद चौराहे पर उनकी कार पलट गई। ऐसी आशंका है कि कार का पिछला टायर फटने से यह हादसा हुआ है।
उन्होंने बताया कि कार पलटने के बाद सड़क किनारे एक होटल में घुस गई। उन्होंने बताया कि एक युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अजहरुद्दीन सहित अन्य लोग सुरक्षित हैं और उन्हें किसी अन्य वाहन से सवाईमाधोपुर भेजा गया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Advertisement
Advertisement