टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा- स्टोक्स की मानसिकता कोहली जैसी

नासिर हुसैन ने कहा है कि बेन स्टोक्स की खेल को लेकर मानसिकता भारतीय कप्तान विराट कोहली के समान है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से हो रही है।

01:26 AM Jul 06, 2020 IST | Desk Team

नासिर हुसैन ने कहा है कि बेन स्टोक्स की खेल को लेकर मानसिकता भारतीय कप्तान विराट कोहली के समान है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से हो रही है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि बेन स्टोक्स की खेल को लेकर मानसिकता भारतीय कप्तान विराट कोहली के समान है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से हो रही है। इस मैच में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जोए रूट नहीं खेल रहे हैं और स्टोक्स उनकी जगह टीम की कप्तानी करेंगे।
हुसैन ने एक स्पोर्ट्स टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, आमतौर पर स्टोक्स जो करते हैं वो कोहली की तरह ही होता है। वह जो भी करते हैं 100 माइल प्रति घंटे की रफ्तार से करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होंगे।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कार्यवाहक कप्तान के तौर पर मैं उनके साथ हूं और वह बेहतरीन विकल्प हैं। रूट के काफी वफादार। उन्होंने कहा, लेकिन लंबे समय के लिए मैं टीम की कप्तान उन्हें देने के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि एक हफनमौला खिलाड़ी होने के नाते उनके पास बहुत कुछ है।
Advertisement
Advertisement
Next Article