पूर्व मंत्री निर्मल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
NULL
यमुनानगर : यमुनानगर के कस्बा खिजराबाद के गांव बेलगढ में हुए विवाद के बाद पुलिस ने निर्मल सिंह व एक अन्य व्यक्ति को गिरफतार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। यहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि गत दिवस निर्मल सिंह ने खनन कारोबारियों पर फायरिंग की थी और इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर निर्मल सिंह को गिरफतार किया था।
निर्मल सिंह को कोर्ट ने जब 14 दिन की न्यायिक हिरास्त में भेजा तो निर्मल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरे काम का ठिकरा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल पर फोडते हुए कहा कि अवैध खनन को रोकने पर ही उनके साथ ऐसा हुआ है। जबकि फायरिंग के जो आरोप उन पर लगे है वह बेबुनियाद है ऐसे में निर्मल सिंह ने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए कहा है कि कानून पर पूरा विश्वास है। हालाकि निर्मल सिंह ने कहा कि जिस रास्ते की बात की जा रही है वह जमीन भी उनकी है निर्मल सिंह की पेशी को लेकर कांग्रेसी कार्याकर्ताओ का भारी हजूम भी कोर्ट परिसर में पहुंचा हुआ था।
निर्मल सिंह का परिवार भी इस मामले को एक बडी राजनीतिक साजिश बता रहा है। निर्मल सिंह की बेटी ने भी इस पूरे मामले को एक साजिश करार दिया है और उनका कहना है की वह अवैध माइनिग को लेकर पहले से ही लडाई लडते आ रहे है। जो लोग अवैध खनन कर रहे है वही इस काम के जिम्मेदार है। निर्मल सिंह की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। ऐसे में निर्मल सिंह को मिलने वालो ने भी जमकर हंगामा किया और कांग्रेस के झंडे लेकर सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर भडास निकाली। फिल्हाल निर्मल सिंह की अगली पेशी 10 मई को होगी जोकि निर्मल सिंह वीडियों कांफरेस से ही पेशी भुगतेंगे।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
– संदीप शर्मा