टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा- विराट की फिटनेस उन्हें सबसे अलग करती है

वकार ने कहा, विराट ने अपने खेल को टी-20 सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के हिसाब से विकसित किया है। वनडे उनको बहुत भाता है और वह टेस्ट मैचों में शानदार हैं। लेकिन सबसे बड़ा अंतर वह जो क्रिकेट में लाए हैं और उसका दुनिया भर में पालन किया जाता है, वह है उनकी फिटनेस।

01:23 AM Jul 07, 2020 IST | Desk Team

वकार ने कहा, विराट ने अपने खेल को टी-20 सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के हिसाब से विकसित किया है। वनडे उनको बहुत भाता है और वह टेस्ट मैचों में शानदार हैं। लेकिन सबसे बड़ा अंतर वह जो क्रिकेट में लाए हैं और उसका दुनिया भर में पालन किया जाता है, वह है उनकी फिटनेस।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार युनूस खान का मानना है कि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की जबरदस्त फिटनेस उन्हें दूसरे क्रिकेटरों से अलग करती है। पूर्व तेज गेंदबाज वकार ने कहा कि विराट कप्तान और खिलाड़ी दोनों रूप में शानदार काम कर रहे है और जब फिटनेस की बात आती है तो फिटनेस विराट की मुख्य विशेषताओं में से एक है।
वकार ने कहा, ‘‘विराट ने अपने खेल को टी-20 सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों के हिसाब से विकसित किया है। वनडे उनको बहुत भाता है और वह टेस्ट मैचों में शानदार हैं। लेकिन सबसे बड़ा अंतर वह जो क्रिकेट में लाए हैं और उसका दुनिया भर में पालन किया जाता है, वह है उनकी फिटनेस।’’ 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘विराट ने दुनिया भर में खिलाड़यों के लिए फिटनेस का आधार स्थापित किया है। मुझे लगता है कि इसे हराना मुश्किल है और इस कारण से भी आपको विराट के बारे में सब कुछ पसंद आता है। वह फिट है, वह सबसे अच्छे हैं, वह एक फाइटर हैं इसीलिए हम सभी उन्हें पसंद करते हैं।’’ 
विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के खराब रिकॉर्ड के बारे में वकार ने कहा, ‘‘विश्व कपों में पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जीता है। हमने अन्य प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब विश्व कप की बात आती है, तो भारत का पलड़ हमेशा भारी रहा है और वे इसके हकदार हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस विशेष दिन वे सिर्फ एक सकारात्मक सोच के साथ सामने आए। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और स्मार्ट तरीके से खेला। यह कहना मुश्किल है कि हम ऐसा क्यों करते हैं। हो सकता है यह सिर्फ विश्व कप का दबाव हो क्योंकि अब ऐसा कई बार हो गया है। यह सिर्फ हम पर मनोवैज्ञानिक दबाव है कि हम वास्तव में उनके खिलाफ नहीं जीत  सकते।’’
Advertisement
Advertisement
Next Article