For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार

ED ने जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी को किया गिरफ्तार

03:52 AM Apr 25, 2025 IST | Himanshu Negi

ED ने जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी को जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार किया है। महेश जोशी ने कहा कि उन्होंने कोई अनियमितता नहीं की और न ही किसी से पैसे लिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है और कानून पर पूरा भरोसा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन घोटाला मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार कर दिया है। इस गिरफ्तारी के बाद महेश जोशी ने बताया कि उन्होंने कोई अनियमितता नहीं की है और न ही उन्होंने किसी से पैसे लिए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई उन लोगों के बयानों पर आधारित है जिनके खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय मिलेगा।

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी का बयान

राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी ने बताया कि मेरी पत्नी की हालत गंभीर है। मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मैंने कोई अनियमितता नहीं की है, मैंने किसी से पैसे नहीं लिए हैं। जिन लोगों के खिलाफ मैंने कार्रवाई की है उनके बयानों के आधार पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा।

पहलगाम हमले के बाद बाड़मेर सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच

बता दें कि इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में, प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान में केंद्र की जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना को लागू करने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कथित बिचौलिए संजय बदाया को गिरफ्तार किया था। 19 जून 2024 को संघीय एजेंसी ने मामले से जुड़े तीसरे आरोपी, ठेकेदार महेश मित्तल को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जानकारी मिलने के बाद श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी के मालिक मित्तल को भी गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×