For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपस में भिड़ीं अमरनाथ तीर्थयात्रियों की चार बसें, 25 श्रद्धालु घायल

10:29 AM Jul 05, 2025 IST | Amit Kumar
आपस में भिड़ीं अमरनाथ तीर्थयात्रियों की चार बसें  25 श्रद्धालु घायल
अमरनाथ यात्रियों

अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही चार बसों की रामबन जिले में टक्कर हो गई, जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए. यह हादसा शनिवार को चंदरकोट इलाके में स्थित एक लंगर स्थल के पास हुआ. प्रशासन के मुताबिक, हादसे की वजह एक बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है. ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसकी बस सामने चल रही अन्य तीन बसों से टकरा गई. ये सभी बसें अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को लेकर पहलगाम की ओर जा रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सभी घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

डिप्टी कमिश्नर ने अस्पताल का किया दौरा 

रामबन के उपायुक्त (डीसी) इलियास खान ने खुद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया, “चार बसें एक-दूसरे से टकराईं क्योंकि एक बस का ब्रेक फेल हो गया था. लगभग 20-25 तीर्थयात्री घायल हुए हैं, लेकिन अधिकतर की हालत स्थिर है. उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.”

वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था

डीसी खान ने यह भी बताया कि प्रशासन ने यात्रियों की आगे की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा, “हमने प्रतिस्थापन बसों का इंतज़ाम कर दिया है ताकि किसी की यात्रा बाधित न हो. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है, उन्हें भी नई बसों में समायोजित कर दिया जाएगा.”

जांच जारी

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. दुर्घटना की असली वजह और जिम्मेदारियों का पता लगाने के लिए संबंधित विभाग कार्य कर रहे हैं. अधिकारियों ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और आगे ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Amarnath Yatra: जम्मू से रवाना हुआ भक्तों का दूसरा जत्था, अर्धसैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×