For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

08:31 PM Jul 10, 2025 IST | Aishwarya Raj
गुजरात   मुजपुर गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुल हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। सड़क एवं भवन विभाग के एक अधिशासी अभियंता, दो उप-अधिशासी अभियंता और एक सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने वडोदरा-आनंद को जोड़ने वाले मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना की विस्तृत और उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे।

संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क

बुधवार को दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से ही वह सड़क एवं भवन विभाग तथा संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ लगातार संपर्क में थे और बचाव एवं राहत कार्यों में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे थे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना से प्रभावित मुजपुर-गंभीरा पुल की अब तक की मरम्मत, निरीक्षण और गुणवत्ता जांच पर एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी विशेषज्ञों की एक टीम को सौंपी थी। विशेषज्ञों की टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारियां जुटाई।

भूपेंद्र पटेल ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया

दुर्घटना के कारणों की प्रारंभिक जांच के आधार पर भूपेंद्र पटेल ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें अधिशासी अभियंता एन.एम. नायकवाला; उप-अधिशासी अभियंता यू.सी. पटेल तथा आर.टी. पटेल; और सहायक अभियंता जे.वी. शाह के नाम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने जनहित में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के अन्य पुलों का भी तत्काल गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। --आईएएनएस एबीएम/एकेजे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×