France Protest News: नेपाल के बाद फ्रांस में भी भड़की हिंसा, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता
France Protest News: नेपाल इन दिनों बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। देशभर में जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। लगातार बढ़ते दबाव के चलते नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। जनता का गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि सरकार को संभालना मुश्किल हो गया। प्रदर्शन इतने व्यापक थे कि कई शहरों में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। ऐसे में नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
France Protest News: पेरिस सहित कई बड़े शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पेरिस सहित कई बड़े शहरों में बुधवार सुबह से ही भारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। 'ब्लॉक एवरीथिंग' नाम से चल रहे इस आंदोलन ने पूरे देश की परिवहन व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक अफरातफरी का माहौल है।
200 से ज्यादा गिरफ्तार, सड़कों पर बवाल
पेरिस में ही 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। नकाबपोश लोगों ने जगह-जगह कचरे के डिब्बे और बैरिकेड्स लगाकर सड़कें जाम कर दीं। कई जगहों पर आगजनी भी हुई। बोरदॉ और मार्सिले जैसे बड़े शहरों में भीड़ ने ट्रैफिक को रोक दिया और पुलिस पर बोतलें व फ्लेयर्स फेंके गए।

Protest News: संसद में भी अस्थिरता
राजनीतिक स्तर पर भी फ्रांस इस समय संकट का सामना कर रहा है। हाल ही में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नए प्रधानमंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू की नियुक्ति की है। उन्होंने फ्रांस्वा बायरो की जगह ली है, जो सोमवार रात आत्म-विश्वास मत हारने के बाद इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए थे। बायरो ने देश के बढ़ते कर्ज को कम करने के लिए करीब 35 अरब पाउंड की कटौती योजना पेश की थी, लेकिन यह जनता को स्वीकार नहीं हुई।

France Protest: 80,000 सुरक्षाकर्मी तैनात
सरकार ने देशभर में 80,000 से अधिक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है ताकि हालात को काबू में लाया जा सके। फिर भी प्रदर्शनकारी न सिर्फ सड़क और रेल यातायात रोक रहे हैं, बल्कि पेट्रोल पंप, तेल डिपो और सुपरमार्केट्स को भी निशाना बना रहे हैं।

France News: सोशल मीडिया पर लूट की अपील
सोशल मीडिया पर कुछ समूहों ने लोगों से दुकानों में जाकर लूटपाट करने की अपील भी की है। यह आंदोलन अब फ्रांस के चर्चित ‘यलो वेस्ट्स’ आंदोलन की याद दिला रहा है, जिसने कुछ साल पहले सरकार को बड़े फैसलों से पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: जेल फूंकी, बैंक लूटा, नेताओं को पीटा, नेपाल में कोहराम मचा रहे GenZ, 1600 कैदी फरार