France Shutdown: फ्रांस में भारी बवाल, Eiffel Tower बंद, जानें क्यों उतरे सड़कों पर लाखों लोग
France Shutdown: अमेरिका के बाद अब फ्रांस में भी शटडाउन का असर दिखने लगा है। बता दें कि बजट में कटौती के बाद ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल की जिसमें लगभग लाखों लोगों ने मार्च निकाला, साथ ही इस मार्च में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू पर दबाव बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कर्माचरी भी शामिल हुए जिसके चलते Eiffel Tower को भी बंद करना पड़ा।
France Shutdown: बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

फ्रांस में बजट कटौती के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। देश में लगभग 200 शहरों में छात्र, नागरिक, कर्मचारी और कार्यकर्ता लाखों की संख्या में सड़कों पर उतर गए। बता दें कि डी'इटाली मार्च के बाद पूरे फ्रांस में हलचल बढ़ गई और फ्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार, लगभग 1,95,000 प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे थे। मार्च में शामिल हुए लोगों की मांग है कि सेवानिवृत्ति की आयु में की गई बढ़ोतरी और अमीर लोगों पर अधिक टैक्स लगाने की मांग कर रहे है।
Protest in Shutdown: 44 अरब यूरो कटौती की योजना
पेरिस में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ ने जमकर बवाल किया है। हाथों में बैनर, पोस्टर और फ्लेयर्स जलाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसके कारण Eiffel Tower को बंद करना पड़ा। इस पर लिखा हुआ था कि हड़ताल के कारण टावर को बंद किया गया है, माफ करें। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुआ कहा कि अमीरों पर अधिक टैक्स लगाओ और सार्वजनिक सेवाओं पर कटौती बंद करो। साथ ही सरकार के प्रस्तावित 44 अरब यूरो कटौती की योजना का विरोध पर किया जा रहा है।
France Union Protest: हड़ताल में कई प्रमुख यूनियन शामिल

फ्रांस में नई सरकार के PM सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है और बजट के बारे में भी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि फ्रांस के देशव्यापी हड़ताल में कई प्रमुख यूनियन शामिल है और इनकी मांग है कि पिछली सरकार के बजट प्रस्तावों को छोडकर सामाजिक कल्याण योजनाओं पर रोक लगानी चाहिए और खर्चों में कटौती करनी चाहिए।