धृतराष्ट्र से छत्रपति संभाजी महाराज तक: Thakur Anoop Singh की Inspiring Journey
पायलट से एक्टर बने ठाकुर अनुप सिंह की अनोखी जर्नी
ठाकुर अनुप सिंह ने पंजाब केसरी के साथ खास बात-चीत में अपने जीवन की कठिनाइओ, पाइलेट बनने से लेकर एक्टर बनने तक का सफर और टीवी से फिल्मों में आने का अनुभव भी साझा किया। उन्होनें फिटनेस को लेकर भी कईं खुलासे किए, बता दें कि ठाकुर अनुप सिंह ने फिटनेस को लेकर भी कईं मिथ्स के बारे में बात की ।
इसी के साथ ठाकुर अनुप सिंह ने साउथ इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर भी खुलकर बात की,उन्होनें अल्लु अर्जुन के साथ काम करने के अनुभव को लेकर भी बात की,उन्होनें साउथ के सुपरस्टार सुरिया के साथ काम करने को लेकर भी बात की।
उनसे जब पुछा गया कि साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काम करने में फर्क महसुस किया तो इस पर उन्होनें कहा कि वो इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर देखते हैं जहीं वो सभी के साथ मिलकर काम करने पसंद करते हैं।
अनूप सिंह फिटनेस फ्रीक हैं। वह बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोन्ज जैसे खिताब जीत चुके हैं। 34 साल के अनूप टीवी शोज के बाद फिल्मों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया है। वह कमांडो 2, खिलाड़ी और तीस मार खां जैसी फिल्में की हैं।