Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत-ब्रिटेन के बीच FTA पर लगी मुहर, जानें india को इस डील से क्या होगा फायदा?

04:36 PM Jul 24, 2025 IST | Amit Kumar
भारत-ब्रिटेन के बीच FTA पर लगी मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच एक ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देना है।

प्रेस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ब्रिटेन की सरकार और प्रधानमंत्री स्टार्मर द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस व्यापार समझौते को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह समझौता दोनों देशों के उपभोक्ताओं और कारोबारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इससे भारत के कपड़े, जूते, गहने, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग उत्पादों को ब्रिटेन की बाजार में बेहतर पहुंच मिलेगी। वहीं, ब्रिटेन से आने वाले प्रोडक्ट्स भी भारत में सस्ते मिलेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

Advertisement
FTA

इस समझौते से भारत को क्या होगा फायदा?

इस FTA समझौते से भारतीय कृषि उत्पादों और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को भी नए अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि अगले दशक के लिए दोनों देश 'विजन 2035' के तहत तकनीक, शिक्षा, रक्षा, जलवायु और लोगों के आपसी संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा देंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत और यूके मिलकर नई पहलें कर रहे हैं। ब्रिटेन की छह यूनिवर्सिटी भारत में अपने कैंपस खोलने जा रही हैं, जिनमें से एक गुरुग्राम में खुल चुका है। यह पहल छात्रों के लिए नए अवसर लेकर आएगी।

पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र

पीएम मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह के दोहरे मापदंड को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं होने देना चाहिए। क्रिकेट पर बात करते हुए पीएम मोदी ने इसे सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि भावना बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच क्रिकेट एक गहरा जुड़ाव है।

प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भी इस FTA समझौते को ब्रिटेन के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि इससे ब्रिटेन में नई नौकरियों का सृजन होगा, निवेश बढ़ेगा और कामकाजी लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे ब्रिटेन की आर्थिक नीति में एक बड़ा बदलाव बताया।

क्या है FTA?

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) दो देशों के बीच एक ऐसा समझौता होता है, जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे से आयात-निर्यात पर लगने वाले टैक्स या टैरिफ को कम या खत्म करते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच यह चर्चा पिछले तीन सालों से चल रही थी। अब इस पर सहमति बनने के बाद इसे ब्रिटिश संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है। इस समझौते से भारत को सस्ता एक्सपोर्ट करने में मदद मिलेगी और ब्रिटेन से व्हिस्की, कार जैसी वस्तुएं सस्ते दामों में भारत आएंगी। इससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-भारत माता की जय के नारे से गूंजा लंदन, PM Modi के स्वागत में उमड़े लोग, जानें FTA के फायदे

PM Modi दो दिवसीय की विदेश यात्रा पर है। दो दिवसीय यात्रा के लिए लंदन पहुंचे, जहां भव्य स्वागत के लिए जनता उमड़ गई। हर तरफ भारत माता की जय, वंदे मातरम और मोदी-मोदी के गूंज सुनाई दी। यह यात्रा हमारे देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों की समृद्धि, विकास और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना होगा।

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इस यात्रा के दौरान PM Modi ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे और व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों पर चर्चा करेंगे। दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा पर भी समीक्षा करेंगे।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article