Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Full Sleeve Blouse: फुल स्लीव ब्लाउज के 7 डिजाइन सीखें सेलेब्स लुक्स से

11:14 AM Apr 01, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

काजोल का यह फुल स्लीव ब्लाउज प्रिंटेड फैब्रिक में बना हुआ है, जो ब्राउन और लाइट ब्लू कलर में है

इस तरह के ब्लाउज को आप मैचिंग कलर की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं, यह काफी कूल दिखता है और साड़ी के लुक को इन्हैन्स भी करता है

कैटरीना कैफ के इस फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन खास है क्योंकि इसके आधे हिस्से पर शीयर फैब्रिक लगा है और बाकी आधे पर कढ़ाई किए हुए फैब्रिक से बना स्लीव्स है

प्रिंटेड फैब्रिक में बने ब्लाउज को भी कई तरह के डिजाइन में बनवाया जा सकता है, जिसमें से एक यह है

शेफाली शाह का यह प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउ इस लिहाज से खास है कि यह पफ पैटर्न में है, वैसे भी इन दिनों ऑपोजिट प्रिन्ट वाली साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब चल रहा है

काजोल हमेशा अपने ब्लाउज के साथ कुछ अलग करती हैं और यह ब्लाउज भी इस लिहाज से अलग है कि यह शीयर फैब्रिक में बना है और पफ स्लीव्स में है

यह शीयर या नेट फैब्रिक में ही ज्यादा सुंदर दिखेगा क्योंकि फिर इससे हेवी या बल्की लुक नहीं आता है

सलीव्स के आगे की ओर बना हुआ पफ ब्लाउज को खूबसूरत लुक दे रहा है

हुमा कुरेशी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज बेहद फ्लेयर्ड स्टाइल में बेहद खूबसूरत और शानदार है

यह स्वीटहार्ट नेकलाइन में बना है और यह शीयर या पतले फैब्रिक में ही खूबसूरत दिखता है

इस ब्लाउज के कंधे और बाजू के आगे की ओर लेस लगाकर अलग लुक दिया गया है, स्लीव्स के आगे की ओर भी गोल्डन लेस लगा है

अदिति राव हैदरी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन में है, जो इन दिनों सेलेब्स का हॉट फेवरेट बना हुआ है

यह ब्लाउज डिजाइन सिम्पल और सोबर है और इसकी स्लीव्स के आगे वाले हिस्से पर खूबसूरत कढ़ाई की हुई है

इस नवरात्रि पूजा में गर्ल्स करें प्रतिभा रांटा से लेकर नितांशी तक इन सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स ट्राई

Advertisement
Next Article