Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

G7 summit: ट्रंप को लेकर बात कर रहे थे मेलोनी और मैक्रों! वायरल हुई दोनों नेताओं की फुसफुसाहट

ट्रंप को लेकर बात कर रहे थे मेलोनी और मैक्रों!

07:07 AM Jun 17, 2025 IST | Amit Kumar

ट्रंप को लेकर बात कर रहे थे मेलोनी और मैक्रों!

जब ट्रंप मंच से अपनी बात रख रहे थे, तभी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक-दूसरे के काफी करीब आकर कान में कुछ कहते हुए देखा गया. कैमरे में साफ दिखा कि दोनों नेता न सिर्फ बात कर रहे थे, बल्कि मेलोनी ने अंत में आंखें भी मटकाईं, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वे ट्रंप के भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे?

G7 summit: कनाडा के कनानकसिस शहर में इस समय जी7 शिखर सम्मेलन चल रहा है. इस समिट में दुनिया के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी ने वैश्विक राजनीति के कई पहलुओं को उजागर कर दिया. इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और इज़राइल-ईरान संघर्ष जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे. लेकिन इसी दौरान एक दिलचस्प सीन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब ट्रंप मंच से अपनी बात रख रहे थे, तभी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को एक-दूसरे के काफी करीब आकर कान में कुछ कहते हुए देखा गया. कैमरे में साफ दिखा कि दोनों नेता न सिर्फ बात कर रहे थे, बल्कि मेलोनी ने अंत में आंखें भी मटकाईं, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वे ट्रंप के भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे?

क्या ट्रंप की मिडिल ईस्ट नीति पर हुआ तंज?

वर्तमान में मिडिल ईस्ट में फैला तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इज़राइल और ईरान के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच ट्रंप का रुख काफी आक्रामक दिखाई दिया.

उन्होंने न केवल जी7 के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, बल्कि अपनी टिप्पणी में कहा, “पुतिन मुझसे बात करता है, किसी और से नहीं.” इस बयान ने सहयोगी देशों के बीच पहले से मौजूद मतभेद को और गहरा कर दिया.

यूरोपीय देशों की बढ़ती नाराजगी

जी7 के अधिकांश सदस्य देशों ने जहां इज़राइल को समर्थन दिया और ईरान को आतंकवाद का स्रोत बताया, वहीं तनाव कम करने की भी अपील की. लेकिन ट्रंप के इन विचारों ने स्पष्ट कर दिया कि वे टकराव की नीति के समर्थक हैं, जिससे यूरोपीय नेताओं की चिंता बढ़ गई है.

मेलोनी के हाव-भाव ने दिए संकेत

जॉर्जिया मेलोनी को एक ऐसी नेता के रूप में जाना जाता है जो भावनाओं को चेहरे पर जाहिर कर देती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने मैक्रों के साथ ट्रंप की नीतियों को लेकर असहमति जताई होगी. उनका मजाकिया अंदाज़ और आंख मटकाना इसी असहमति का संकेत माना जा रहा है.

Advertisement

पुराने मतभेद भी आए सामने

यह पहली बार नहीं है जब मैक्रों और ट्रंप के बीच मतभेद सामने आए हैं. ट्रंप का सम्मेलन से समय से पहले चले जाना भी मैक्रों की टिप्पणियों का कारण बना. यह घटनाक्रम दर्शाता है कि जी7 में एकता की बजाय अंदरूनी खींचतान और विचारधाराओं का टकराव अधिक स्पष्ट हो रहा है.

‘हमने उड़ाया Mossad Headquarter…’, इजराइल से जंग के बीच ईरान ने किया चौंकाने वाला दावा

Advertisement
Next Article