For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BGT 2024 : बुमराह-आकाशदीप की साझेदारी से भारत ने फॉलोऑन टाला

BGT 2024 गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने बचाया फॉलोऑन, ड्रा की ओर बढ़ा मैच

08:24 AM Dec 17, 2024 IST | Ravi Kumar

BGT 2024 गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने बचाया फॉलोऑन, ड्रा की ओर बढ़ा मैच

bgt 2024   बुमराह आकाशदीप की साझेदारी से भारत ने फॉलोऑन टाला

BGT 2024 गाबा टेस्ट में चौथे दिन भारतीय फैंस के चेहरों पर एक बार फिर ख़ुशी आ गई क्योंकि जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने 10वें विकेट के लिए 39 रनों की नाबाद साझेदारी कर फॉलोओन बचा लिया। इन दोनों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए फॉलोऑन टाला। जब भारत का 9वां विकेट गिरा था तो टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की दरकार थी। भारत का स्कोर अब 9 विकेट पर 252 रन हो गया है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है।आकाशदीप 27 और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह 10 रन पर नाबाद क्रीज़ पर डटे हुए हैं।रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक लगाया। उन्होंने कुल 77 रन की शानदार पारी खेली।जडेजा ने सातवें विकेट के लिये नीतिश कुमार रेड्डी (61 गेंद में 16 रन) के साथ 53 रन जोड़े । इससे पहले केएल राहुल शतक से चूक गए और 84 के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। भारतीय टीम अभी भी मेजबान से 193 रन पीछे है लेकिन भारतीय टीम फॉलोआन बचा चुकी है। अब ऑस्ट्रेलिया को दोबारा बल्लेबाजी करने आना पड़ेगा।

रवीन्द्र जडेजा ने लगाया शानदार अर्धशतक

आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिये जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी। आस्ट्रेलिया में जडेजा का औसत अब 54 है और पिछली चार पारियों में यहां उन्होंने 77, नाबाद 28, 57 और 81 रन बनाये हैं।उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया । वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी ।

केएल राहुल ने दिखाया धैर्य

इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। आस्ट्रेलिया ने उनके लिये तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके। लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया। कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला। ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है।

रोहित शर्मा फ्लॉप, हेज़लवुड सीरीज से बाहर

वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे । उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया । तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए जिससे मेजबान टीम को एक गेंदबाज की कमी खली। हेजलवुड की चोट का स्कैन कराया गया और वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×