Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gaikwad का बस एक ही दोष है की वो Dhoni की टीम में खेलते हैं , Gaikwad का Selection न होने पर भड़के फैंस

Gaikwad के फिर Selection न होने पर Dhoni बने मोहरा

06:52 AM Oct 26, 2024 IST | Anjali Maikhuri

Gaikwad के फिर Selection न होने पर Dhoni बने मोहरा

साउथ अफ्रीका दौरे और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी करे लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है और एक बार फिरसे वही हुआ जो नहीं होना चाहिए थे जिसकी वजह फैंस काफी नाराज़ नज़र आए एक बार फिर टी20 टीम में गायकवाड़ को मौका नहीं दिया गया और अब फैंस ने इस चीज को धोनी से जोड़ा है फंस का मानना है की ऐसा इसलिए हुआ है क्यों की वो IPL में धोनी की खेलते हैं बीसीसीआई ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय टी20 टीम का चयन किया गया है। हालांकि, कुछ फैंस ऋतुराज गायकवाड़ के नहीं चुने जाने से नाराज हैं। एक्स पर कई यूजर्स ने उनके साथ अपनी सहानुभूति दिखाई और कहा कि उनका एकमात्र दोष यह है कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहनते हैं।

Advertisement

फैंस ने इसे गंभीर और धोनी के बीच अनबन से जोड़कर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। कई फैंस को उम्मीद थी कि ऋतुराज जो कि मौजूदा समय में भारत ए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैचों में अपनी क्लास का प्रदर्शन करेंगे।ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में दो प्रथम श्रेणी मैचों में भारत ए का नेतृत्व करेंगे।

15 नवंबर से इस सीरीज की शुरुआत हो रही है। वहीं, इस सीरीज में उनके डिप्टी अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में जगह दी गई है। ऋतुराज ने हाल में दलीप ट्रॉफी में भारत सी का नेतृत्व किया था, जहां उनकी टीम ने चार टीमों की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। रणजी ट्रॉफी सत्र में उन्होंने दो मैचों में 231 रन बनाए हैं जिसमें मुंबई के खिलाफ 145 रन की पारी भी शामिल है। उनके मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए फैंस उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में देखने के लिए उत्सुक थे।

Advertisement
Next Article