For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gajar ka Halwa Recipe : कड़ाके की ठंड में खाएं गर्मागर्म गाजर का हलवा, यहां देखें रेसिपी

कड़ाके की ठंड में गर्मागर्म गाजर का हलवा खाने का अपना ही मजा है। इसे बनाने की सरल रेसिपी यहां दी गई है

02:23 AM Dec 04, 2024 IST | Khushboo Sharma

कड़ाके की ठंड में गर्मागर्म गाजर का हलवा खाने का अपना ही मजा है। इसे बनाने की सरल रेसिपी यहां दी गई है

gajar ka halwa recipe   कड़ाके की ठंड में खाएं गर्मागर्म गाजर का हलवा  यहां देखें रेसिपी

सामग्री

1 किलो गाजर (कद्दूकस की हुई), 1 कप दूध, 1/2 कप घी, 3/4 कप चीनी (स्वाद अनुसार), 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर, 1/2 कप मावा (खोया), 10-12 कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता, 2-3 टेबलस्पून किशमिश

गाजर को धोकर छील लें

गाजर को अच्छे से धोकर छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें

गाजर को पकाना

एक कढ़ाई में घी डालकर गाजर को 4-5 मिनट तक भूनें। यह सुनिश्चित करें कि गाजर नरम हो जाए

दूध डालें

अब कद्दूकस की हुई गाजर में 1 कप दूध डालें और उसे मध्यम आंच पर पकने दें

गाजर के नरम होने तक पकाएं

गाजर को दूध में पकने दें जब तक दूध पूरी तरह से सूख न जाए और गाजर नरम हो जाए

चीनी डालें

अब उसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिला लें। चीनी घुलने तक पकाएं

मावा डालें

फिर मावा (खोया) डालें और मिश्रण को अच्छे से मिला लें। 5-7 मिनट तक पकाएं

इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालें

अब इलायची पाउडर, काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश डालकर अच्छे से मिला लें

हलवे को सर्व करें

गाजर का हलवा तैयार है। गरमा-गरम हलवे को परोसें और ठंडी के मौसम का आनंद लें

यह गाजर का हलवा स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए भी फायदेमंद है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×