W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत की गलवान घाटी

यह मात्र संयोग नहीं हो सकता कि जब भारत यह घोषणा कर रहा हो कि लद्दाख की गलवान घाटी में किसी प्रकार का चीनी अतिक्रमण नहीं हुआ है और किसी भी सैनिक चौकी पर चीन का कब्जा नहीं है

12:11 AM Jun 21, 2020 IST | Aditya Chopra

यह मात्र संयोग नहीं हो सकता कि जब भारत यह घोषणा कर रहा हो कि लद्दाख की गलवान घाटी में किसी प्रकार का चीनी अतिक्रमण नहीं हुआ है और किसी भी सैनिक चौकी पर चीन का कब्जा नहीं है

भारत की गलवान घाटी
Advertisement
यह मात्र संयोग नहीं हो सकता कि जब भारत यह घोषणा कर रहा हो कि लद्दाख की गलवान घाटी में किसी प्रकार का चीनी अतिक्रमण नहीं हुआ है और किसी भी सैनिक चौकी पर चीन का कब्जा नहीं है तो ठीक उसी समय बीजिंग में चीनी विदेश मन्त्रालय का प्रवक्ता यह दावा कर दे कि पूरी गलवान घाटी चीन के इलाके में ही पड़ती है इससे चीन की वह नीयत खुल कर सामने आ जाती है जिसके तहत वह नियन्त्रण रेखा की पूरी स्थिति को ही बदल देना चाहता है। सवाल तो यह है कि भारत के बीस निहत्थे वीर सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का उत्सर्ग किया है। यह बलिदान भारत वासियों से कुछ पूछ रहा है? 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया था तो इसके बाद समाजवादी चिन्तक डा. राम मनोहर लोहिया ने नेफा आदि क्षेत्रों का दौरा किया था, उनके दौरे के लिए स्वयं प. जवाहर लाल नेहरू ने एक हेलिकाप्टर और एक जीप की व्यवस्था की थी। लोहिया जी प. नेहरू के कट्टर आलोचक थे।  चीनी आक्रमण के बारे में उन्होंने विचार व्यक्त किया कि जब ‘कोई सरकार या सत्ता  विदेशियों पर अपनी बहादुरी दिखाने में असमर्थ होती है तो अपने ही लोगों पर ताकत आजमाने लगती है।’
Advertisement
दरअसल उन्होंने चीन से पराजय का अपने हिसाब से विश्लेषण किया था और अपने नेफा दौरे को पूरी तरह सरकारी बताते हुए कोई निष्कर्ष नहीं निकाला था क्योंकि सामान्य जनों से उनकी भेंट ही नहीं हो पाई थी। विदेशी आक्रमण के बारे में डा. लोहिया उसी इलाके के लोगों की राय को बहुत ज्यादा महत्व दे रहे थे जहां चीन ने आक्रमण किया था। आज के सन्दर्भ में हमें इस पर विचार करना चाहिए और लद्दाखी जनता के मन की बात जानने का प्रयत्न करना चाहिए मगर असलियत तो यह है कि लद्दाख की सीमाएं उस तिब्बत से मिलती हैं जिसे 2003 में माननीय अटल बिहारी वाजपेयी ने चीन का अंग स्वीकार कर लिया था और उसके कब्जे में पड़े ‘अक्साई चीन’ का जिक्र तक नहीं किया था। यह चीन के समक्ष कूटनीतिक रूप से आत्मसमर्पण था और उसके रुआब में अपने हक की बात करने से भी परहेज करने जैसा था।
चीन ने भारत की सबसे बड़ी  राष्ट्रवादी जमात समझी  जाने वाली पार्टी के सर्वोच्च नेता का दम-खम देख लिया और उसके बाद बड़े आराम से वह अरुणाचल प्रदेश पर भी अपना दावा ठोंकने लगा क्योंकि भारत ने भी तब उस मैकमोहन रेखा को नकार दिया जो तिब्बत और भारत व चीन की सीमाएं निर्धारित करती थी। यह बीती बात हो चुकी है मगर ताजा हालात की रोशनी में भी चीन के तेवर बदले नहीं हैं जिसकी वजह से उसने पूरी गलवान घाटी को ही अपने हिस्से में बताने की जुर्रत कर डाली है और कह दिया है कि भारत व चीन के सैनिकों के बीच में विगत 15 जून की रात्रि को जो हिंसक वारदात हुई वह भी उसके इलाके में हुई थी। इसका मन्तव्य यह निकलता है कि भारतीय सैनिक उसके इलाके में चले गये थे और उसने बीस निहत्थे भारतीय जांबाज सैनिकों को शहीद कर डाला। इतनी सीनाजोरी के साथ झूठ बोल कर चीन सिर्फ नियन्त्रण रेखा की स्थिति को बदल देना चाहता है।
इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) गृह मन्त्रालय के अन्तर्गत उसी प्रकार आती है जिस प्रकार सीमा सुरक्षा बल  चीन से लगती सीमाओं की चौकसी में, 1962 के बाद से ही भारत के वीर सैनिकों ने कभी भी कोताही नहीं दिखाई है और जब भी चीन की हरकत उन्हें संदिग्ध लगी उन्होंने उसे वहीं जाकर रंगे हाथों पकड़ा है और कभी भी अपनी जान की परवाह नहीं की है। यही वजह थी कि गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिक बुदजिल चीनियों के बर्बर और कायराना हरकत का मुकाबला करने से भी पीछे नहीं हटे और अपनी शहादत दे दी मगर देखिये चीनियों का दुस्साहस कि उन्होंने भारत के दस वीर जवानों का गलवान घाटी में ही रास्ता भुला दिया और वे तब लौटे जब भारतीय मेजर जनरल ने उनके गुम होने की शिकायत चीनी अफसर  से की।  यह सनद रहनी चाहिए कि भारतीय सैनिक कम से कम चार-पांच को मार कर मरने वाले के लोहों से बने होते हैं मगर चीन ने अभी तक यह बताने का कष्ट नहीं किया है कि उसके कितने सैनिक मरे? मगर चीन ने यह कहने मंे देर नहीं लगाई कि पूरी गलवान घाटी ही उसकी है। अतः 15 जून को हुए हिंसक संघर्ष की पूरी जिम्मेदारी भारत की है मगर बेशर्मी की हद देखिये कि चीन के विदेश मन्त्रालय का प्रवक्ता कहता है कि चार जून को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की बातचीत में चीन की पुरजोर मांग करने पर  भारत ने उसके इलाके से अपने सैनिकों को वापस अपने इलाके में बुलाया।  चीन के विदेश मन्त्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि 15 जून को पुनः भारतीय सैनिक नियन्त्रण रेखा के पार उसके इलाके में घुस आये और उसके सैनिकों पर हमला किया।
Advertisement
चीन की यह हिमाकत बताती है कि वह भारत के साथ खिंची नियन्त्रण रेखा को बदलना चाहता है और भारतीय इलाके पर अपना हक जता कर सीमा समझौतों का हवाला देकर पूरी गलवान घाटी को ही अक्साई चीन की तरह निगल जाना चाहता है मगर यह 1962 का भारत नहीं है। तब से लेकर अब तक गलवान नदी में बहुत पानी बह चुका है। इसी नदी के जल की कसम उठा कर हर भारतवासी प्रण कर चुका है कि 20 वीर सैनिकों की शहादत का बदला हर हाल में लिया जायेगा। लद्दाख से निकली यह आवाज अब भारत के कोने-कोने में गूंज रही है।
Advertisement
Author Image

Aditya Chopra

View all posts

Aditya Chopra is well known for his phenomenal viral articles.

Advertisement
Advertisement
×