खेल भवन का मुख्यमंत्री खट्टर करेंगे उद्घाटन
NULL
02:43 PM Feb 24, 2018 IST | Desk Team
पंचकूला : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 32 करोड़ की राशि से निर्मित बहुउद्देशीय खेल भवन का उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के साथ-साथ अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया तथा पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
Advertisement
इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पंचकूला तथा पिंजौर के 220-220 केवी सब स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। इन सब स्टेशनों में से पंचकूला सब स्टेशन पर 29.38 करोड़ तथा पिंजौर सब स्टेशन पर 22.26 करोड़ की राशि खर्च की गई है।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
(अनूप कुमार)
Advertisement