Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ganesh Visarjan Bhajan Lyrics: बप्पा को विदा करते समय गाएं ये भजन, जीवन से सभी संकट होंगे दूर

02:03 PM Sep 05, 2025 IST | Bhawana Rawat

Ganesh Visarjan Bhajan Lyrics: गणेशोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त, बुधवार से हुई थी। गणेश चतुर्थी पर अक्सर 10 दिन के लिए गणपति जी स्थापित किए जाते हैं और दसवें दिन यानि अनंत चतुर्दशी को विसर्जन किया जाता है, इसी के साथ गणपति उत्सव का समापन हो जाता है। इस दिन भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग की पूजा की जाती है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर, शनिवार को पड़ रही है।

माना जाता है कि गणपति बप्पा अपने साथ भक्तों के सभी दुखों और कष्टों को लेकर जाते हैं और उनके जीवन में खुशहाली भर देते हैं। गणेश विसर्जन के दौरान विधिवत पूजा करने के साथ भजन अवश्य गाएं, इससे गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं। आइये जानते हानि गणपति बप्पा विसर्जन भजन:

गणेश विसर्जन भजन (Ganesh Visarjan Bhajan Lyrics)

1. यूं न जाओ छोड़कर

Advertisement

यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे ,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर…

आये थे तुम खुशियां लेकर,
बरसाया था नूर यहां,
अभी-अभी तो मिलें थे हमसे,
अभी चले तुम दूर कहां…

कहां चले,
कहां चले हो भगवन बोलो,
मुंह हमसे मोड़कर …

यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे ,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर….

तुमसे घर में रौनक थी ,
लगता था सब नया-नया,
रोज त्यौहार सा रहता था,
खुशियों का था बंधा समा….

भर आया,
भर आया दिल तुम जो चले,
हर नाता तोड़कर …

यूं न जाओ छोड़कर,
है गणपति अपना घर,
तुम हो हमारे,
तुम हो हमारे सब कुछ देवा,
तुम को नहीं खबर…

2. मोरया रे

मेरे सारे पलछिन सारे
दिन तरसेंगे सुनले तेरे बिन
तुझको फिर से जलवा
दिखाना ही होगा
अगले बरस आना
है आना ही होगा,
तुझको फिर से जलवा
दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है
आना ही होगा।
देखेंगी तेरी राहें
प्यासी प्यासी निगाहे
तो मान ले तू मान
भी ले कहना मेरा।
लौट के तुझको आना है
सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे
चैन तब हमको पाना है।
मोरया, मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया मोर्य मोरया रे
मोरया, मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया, मोरया रे

हो खुशियों के दिन हो
के गम का जमाना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारण है जीवन सुहाना
तू ही तो मन में
तन-मन में बसा
हर घड़ी ध्यान रहे तेरा
मै हूं तेरा चाहने वाला
जपता हूं तेरी माला
तो मान ले तू मान
भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है
सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे
चैन तब हमको पाना है
हो मोरया, मोरया, मोरया रे,
बाप्पा मोरया, मोरया, मोरया रे
मोरया, मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया, मोरया रे

तू ही तो करता है पूरी हर
आशा तू ही तो बेडा पार करें
तू ही तो समझे जो
मन की है भाषा
तू ही तो धड़कन दिलो की सुनें
तुझसे है दुनिया में क्या छुपा
अब मै तुझसे क्या मांगू
तू मेरा मै तेरा हूँ
तोह मान ले तू मान
भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है
सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्शन पाएंगे
चैन तब हमको पाना है
हो मोरया, मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया, मोरया रे
मोरया, मोरया, मोरया रे
बाप्पा मोरया, मोरया, मोरया रे
तुझको फिर से जलवा
दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है
आना ही होगा तुझको फिर से
जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है
आना ही होगा
एक दो तीन चार
गणपति की जय जयकार
पांच छ सात आठ
गणपति हमारे साथ.

3. गणपति बाप्पा मौर्य

गणपति बाप्पा मौर्य ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,

गणपति बाप्पा मौर्य ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
बाप्पा बाप्पा मौर्य ,
मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,

स्वामी त्रिकाल का करता,
तू सुखदाता दुखहरता,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
सब में तेरा मन रमता,
जग में जहा जहा जाऊ,
तेरा रूप वहा पाऊ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
तेरा नाम सदा गाऊ,

मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,
मौर्य मौर्य ,गणपति बाप्पा मौर्य ,
गणपति बाप्पा मौर्य,
मंगल मूर्ति मौर्य

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2025: 5 या 6 सितंबर, कब किया जाएगा गणेश विसर्जन? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Advertisement
Next Article