Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान के सीकर में गैंगवार, राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंस के सदस्य ने ली जिम्मेदारी

सीकर में शनिवार को दिनदहाड़े गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य रोहित गोदारा ने ली है।

02:54 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

सीकर में शनिवार को दिनदहाड़े गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य रोहित गोदारा ने ली है।

राजस्थान के सीकर में शनिवार को दिनदहाड़े गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया। कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य रोहित गोदारा ने ली है। गैंगवार का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने राजू ठेठ को घेरकर उसपर हमला किया।
Advertisement
सीकर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया, ‘’राजू ठेठ की शनिवार को उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।’’ ठेठ जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब सवा 10 बजे सीकर की पिपराली रोड की है जहां अज्ञात हमलावरों ने ठेहट पर गोलियां चलाईं।


ठेठ के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था। घटना के तुरंत बाद खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताने वाले रोहित गोदारा ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर लिखा कि यह आनंदपाल सिंह और बलबीर बानूड़ा का बदला है।

आनंदपाल गिरोह के सदस्य बलबीर की जुलाई 2014 में बीकानेर जेल में एक ‘गैंगवॉर’ में मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरियाणा से लगती सीमा और झुंझुनू जिले की सीमा को सील कर दिया गया है।
Advertisement
Next Article