Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'जेल में रची गई साजिश, इतने लाख...', सुलझी गैंगस्टर Chandan Mishra की हत्या की गुत्थी!

08:35 PM Jul 19, 2025 IST | Amit Kumar
chandan mishra

Chandan Mishra: बिहार के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई हत्या की साजिश अब उजागर हो रही है. जांच में पता चला है कि इस खौफनाक घटना की योजना पश्चिम बंगाल की पुरुलिया सेंट्रल जेल में बनाई गई थी. सूत्रों के मुताबिक, चंदन की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह काम पटना के कुख्यात अपराधी तौसीफ राजा को सौंपा गया, जिसे "पटना का राजा" कहा जाता है. हमलावरों ने चेहरा ढककर अस्पताल में दाखिल होकर चंदन को गोली मार दी थी.शनिवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक घर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी आरोपी हत्या की साजिश में शामिल थे.

पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में लापरवाही सामने आई, जिसके चलते शास्त्रीनगर थाने के एक दरोगा, दो जमादार और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. इन पर सुरक्षा में चूक और अपराध रोकने में असफल रहने का आरोप है. वहीं दूसरी और बिहार एसटीएफ की टीम ने पुरुलिया सेंट्रल जेल जाकर वहां बंद ओंकार सिंह उर्फ शेरू से पूछताछ की.

पुराने दुश्मन ने की हत्या की साजिश

शेरू ने ही हत्या की पूरी योजना बनाई थी और आरोपियों के पते भी पुलिस को बताए. एक समय चंदन और शेरू मिलकर अपराध किया करते थे, लेकिन पटना में एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. शेरू ने जेल से ही तौसीफ राजा से संपर्क किया और चंदन की हत्या की योजना बनाई. इसके बाद अपराधियों ने पारस अस्पताल के पास एक फ्लैट किराए पर लिया और वारदात को अंजाम दिया. (Chandan Mishra)

न्यू टाउन में छापेमारी और गिरफ्तारी

बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यू टाउन में छापा मारकर पांच आरोपियों को पकड़ा. कानूनी प्रक्रिया के बाद इन्हें पटना लाया जाएगा. पुरुलिया में भी एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. हत्या के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शूटरों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, जेल में बंद शेरू ने ही अपने गिरोह के एक सदस्य के माध्यम से यह हत्या करवाई. वहीं अब इस मामले के बाद एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार के अपराधियों ने अब बंगाल को अपनी सुरक्षित जगह बना लिया है? पहले भी बिहार-बंगाल के अपराधियों के बीच नेटवर्क की खबरें सामने आ चुकी हैं. Chandan Mishra

यह भी पढ़ें-चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद Pappu Yadav को मिली धमकी! कौन है शेरू सिंह, जिससे जोड़ा जा रहा तार

Advertisement
Advertisement
Next Article