Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गढ़वाल ने दिल्ली एफसी को हराकर डीपीएल खिताब की दौड़ में बनाई बढ़त

गढ़वाल हीरोज ने डीएफसी को हराकर डीपीएल खिताब की उम्मीदें मजबूत की

03:14 AM Mar 19, 2025 IST | Anjali Maikhuri

गढ़वाल हीरोज ने डीएफसी को हराकर डीपीएल खिताब की उम्मीदें मजबूत की

गढ़वाल हीरोज ने नेहरू स्टेडियम में दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर डीपीएल खिताब की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत की। भारत मेहर और मनभाकुपार मलंगीयांग के गोलों ने गढ़वाल को जीत दिलाई, जबकि सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड को 5-0 से हराकर खिताबी उम्मीदें बनाए रखीं।

गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने दिल्ली एफसी को 2-0 से हराकर न सिर्फ पहले लेग की हार का हिसाब चुकता किया, बल्कि लगातार दूसरा डीपीएल खिताब जीतने की दिशा में मजबूत कदम भी बढ़ाया l आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए रोमांचक और उतार चढ़ाव वाले मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने प्लेयर ऑफ द मैच भारत मेहर और मनभाकुपार मलंगीयांग के गोलों से डीएफसी की उम्मीद पर पानी फेर दिया l दिन के पहले मैच में सुदेवा एफसी ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से परास्त कर खिताबी जीत की उम्मीद बनाए रखी है l

विजेता के लिए चुनगखाम और लाइशरम राहुल मेतई ने दो-दो गोल किए l एक गोल सिनाम माइकल सिंह ने किया l इन नतीजों से गढ़वाल ने बीस मैचों में 41, दिल्ली एफसी ने 38 और सुदेवा ने 19 मैचों में 36 अंक जुटा लिए हैं l नेशनल ने 22 मैचों में 28 अंक के साथ लीग कार्यक्रम समाप्त किया है l

गढ़वाल और डीएफसी के बीच खेला गया मैच रोमांचक और रफ टफ रहा l पहले हाफ में डीएफसी ने दबदबा बनाया लेकिन गोल करने के तीन आसान मौकों पर गलत निशाने लगाए l गढ़वाल ने डीएफसी के स्टार स्ट्राइकर जैकब वनलाल पुईया को जरा भी आजादी नहीं लेने दी l जैकब को कुछ एक अवसरों पर चोट भी लगी और उन्हें दूसरे हाफ में मैदान छोड़ना पड़ा l

इसके साथ ही गढ़वाल ने आक्रामक रुख अपना लिया और लगातार दबाव बना कर अंतिम पांच मिनट दो दर्शनीय गोल जमा कर पिछली हार का हिसाब चुकता कर दिया l 87वें मिनट में भारत ने चकमा देती फ्री किक पर टीम का खाता खोल दिया तो दो मिनट बाद मनभाकुपार ने शानदार गोल जमाकर गढ़वाल की जीत पर मुहर लगा दी l

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Next Article