गौहर खान ने बॉलीवुड पार्टियों का दिखाया असली चेहरा, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
गौहर खान 2002 से शोबिज का हिस्सा रही हैं। गौहर ने एक ब्यूटी कांटेस्ट के साथ अपनी यात्रा शुरू की और धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री किया।एक्ट्रेस जितनी बला की सुंदर हैं उतनी ही सुन्दर उनकी सोच भी हैं।
04:32 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team
गौहर खान 2002 से शोबिज का हिस्सा रही हैं। गौहर ने एक ब्यूटी कांटेस्ट के साथ अपनी यात्रा शुरू की और धीरे-धीरे मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री किया।एक्ट्रेस जितनी बला की सुंदर हैं उतनी ही सुन्दर उनकी सोच भी हैं। रॉकेट सिंह जो साल 2009 में आई थी जिसने गौहर को बॉलीवुड में एंट्री दिलाई। इसके बाद गुहार ने बेगम जान, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। वही गौहर कई आइटम सांग्स भी कर चुकी हैं जो काफी ज्यादा चर्चित भी हुए थे। एक्ट्रेस ने कई रियलिटी शो भी होस्ट किया हैं। लेकिन आपने गौहर को शायद ही बॉलीवुड के किसी पार्टी में शिरकत करते हुए देखा होगा। और इसके पीछे की वजह खुद गौहर खान ने बताया है।
Advertisement
दरअसल ये सभी जानते हैं की बॉलीवुड में कदम ज़माने के लिए अपने कॉन्टेक्ट्स बनाना बेहद जरूरी होता हैं। बढ़ते कम्पटीशन के दौर में हमें लोगों से पहचान बनाना और बड़ी-बड़ी पार्टियों में शामिल होना काफी जरूरी होता हैं। लेकिन गौहर खान इन सभी बातों पर बिल्कुल यकीन नहीं रखती। और इन पार्टियों के जगह वो अपनी फॅमिली के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करती हैं। वही गौहर ने अपने के इंटरव्यू में बॉलीवुड के पार्टियों की असली सच्चाई भी बताई हैं। जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
दरअसल गौहर खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने के पीछे की वजह बताई थी जहा गौहर ने कहा था की ये उन दिनों की बात हैं जब मैं मॉडलिंग करती थी और उस समय मैं अपने लाइफ को लेकर इतनी भी फोकस नहीं थी की मुझे क्या करना था। तब लोग मुझे ये कहते थे की अगर तुम बॉलीवुड के पार्टियों का हिस्सा नहीं बनोगी तब तक तुम बॉलीवुड का हिस्सा कभी नहीं बन सकती। वही लोगों ने यहाँ तक कहा था की जब तक तुम एक फैशन शो में वाइन के ग्लास के साथ खड़ी नहीं होती तब तक तुम कूल नहीं कही जाओगी। वही गौहर ने आगे कहा की मेरे स्ट्रगल के दिनों में मैंने ये सब बहुत सुना है लेकिन मैंने अपने लाइफ में इन चीजों को कभी फॉलो नहीं किया हैं।
ट्रोलर्स को भी गौहर ने लिया निशाने पर
वही गौहर ने आगे उनके ट्रोल होने वाला सवाल का भी जवाब देते हुए कहा की “एक जमाना था जब लोग कहते थे की घर वाले क्या सोचेंगे, फिर आया की आपके पड़ोसी क्या कहेंगे, ये जितने भी ट्रोलर्स होते हैं इनकी क्या पहचान हैं। कौन जानता हैं इनको, किसी ने देखा तक नहीं हैं इनको,फिर हम इनको क्यों प्रूफ करे। साथ ही गौहर ने ये भी कहा की अगर स्टार्स को अपनी ज़िन्दगी में मेन्टल पीस चाहिए तो अपना सोशल अकाउंट ब्लॉक कर दे। वेल अब गौहर की बातें सुनने को बाद तो हम तो यही कहेंगे की गौहर सिर्फ चहरे से ही सुंदरा नहीं हैं बल्कि उनका मन भी सुन्दर हैं और सोच भी।
Advertisement