Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गौतम गंभीर बन सकते हैं भारत 'ए' टीम के साथ दौरा करने वाले पहले हेड कोच

गंभीर का नया कदम: भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने की योजना

08:49 AM Mar 12, 2025 IST | Nishant Poonia

गंभीर का नया कदम: भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने की योजना

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद जहां भारतीय खिलाड़ी सीधे अपनी-अपनी आईपीएल टीमों में शामिल होंगे, वहीं टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर एक अलग ही प्लान बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर भारत ‘ए’ टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने की सोच रहे हैं – और अगर ऐसा होता है, तो वह ऐसा करने वाले पहले सीनियर टीम के कोच बन जाएंगे।

गंभीर का हटके फैसला

अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि भारतीय सीनियर टीम का हेड कोच भारत ‘ए’ टीम के साथ दौरे पर गया हो। इस रोल को पहले NCA यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी के कोच संभालते आए हैं। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन जैसे ही द्रविड़ ने टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली, भारत ‘ए’ की जिम्मेदारी लक्ष्मण और बाकी कोचों को दी गई।

Advertisement

अब गौतम गंभीर इस पुरानी सोच को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने BCCI से कहा है कि वो भारत ‘ए’ टीम के साथ जाना चाहते हैं ताकि उन्हें नए और उभरते खिलाड़ियों को नज़दीक से देखने का मौका मिले।

इंग्लैंड दौरे की वजह

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि अभी यह साफ नहीं है कि गंभीर कोच की भूमिका में जाएंगे या सिर्फ ऑब्जर्वर बनकर टीम के साथ होंगे। BCCI के एक अधिकारी ने बताया, “गंभीर बोर्ड के साथ लगातार बात कर रहे हैं। उन्होंने खुद इच्छा जताई है कि वो इंग्लैंड जाना चाहते हैं। इससे उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों का आकलन करने का अच्छा मौका मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ वाइल्ड कार्ड प्लेयर गंभीर की पसंद से टीम में आए थे, और उन्होंने अच्छा परफॉर्म भी किया।”

गंभीर का यह कदम भारतीय क्रिकेट के लिए एक पॉजिटिव चेंज हो सकता है। इससे यंग प्लेयर्स को सीनियर टीम में जगह बनाने का रास्ता साफ होगा और कोच को भी पहले से पता रहेगा कि कौन खिलाड़ी किन हालात में कैसा परफॉर्म करता है।

ये सोच दिखाती है कि गंभीर सिर्फ आज नहीं, बल्कि कल की भी तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article