टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इफ्तारी देकर टोपी पहना दी, वक्फ बिल पर RJD का नया पोस्टर, CM Nitish को बताया गिरगिट

वक्फ बिल पर RJD का पोस्टर, CM नीतीश पर लगाया गिरगिट का आरोप

05:55 AM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

वक्फ बिल पर RJD का पोस्टर, CM नीतीश पर लगाया गिरगिट का आरोप

बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर पोस्टर जारी किया है जिसमें उन्हें गिरगिट के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में नीतीश को आरएसएस की पोशाक में दिखाकर मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाया गया है। राजद ने चुनावी साल में मुस्लिम वोटरों को संदेश देने की कोशिश की है।

Advertisement

पूरे देश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत गरमाई है। दोनों सदनों से पास होने के बावजूद विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा है। बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक नया पोस्टर जारी किया। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने सीएम नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगाया गया है। आरजेडी ने पोस्टर में नीतीश कुमार को गिरगिट दिखाया है। पोस्टर में सीएम नीतीश को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पोशाक में दिखाया है। राजद नेता आरिफ जिलानी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने इफ्तारी देकर मुसलमानों को ठग लिया है।

‘नीतीश ने इफ्तारी देकर वक्फ पर धोखा दिया’

आरजेडी पोस्टर में लिखा है, गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनकर, टोपी पहनाने वाले। वक्फ पर धोखा दिया, एनआरसी पर भी वही किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।

पोस्टर में सीएम नीतीश की कुल तीन तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में उन्हें टोपी पहने और हाथ जोड़े दिखाया गया है। दूसरी तस्वीर में नीतीश को आरएसएस की पोशाक पहने दिखाया गया है। पोस्टर के आरजेडी ने यह बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार मुस्लिम विरोधी हैं और आरएसएस के रंग में रंगे हुए हैं। पोस्टर में खतरे वाले निशान में यह भी लिखा गया है कि चुनावी साल है। जनता सबक सिखाएगी। सब याद रखा जाएगा।

मुस्लिम वोटरों को संदेश दे रही राजद

आपको बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी साल में आरजेडी नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यह बिहार के मुसलमान वोटरों को संदेश देने की कोशिश है कि नीतीश नहीं राजद आपकी समर्थक है। गौरतलब है कि वक्फ बिल दोनों सदनों से पास हो चुका है। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।

जेडी(यू) नेता कासिम अंसारी ने वक्फ विधेयक के समर्थन के बाद पार्टी छोड़ी

Advertisement
Next Article