Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गायत्री जोशी बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद भी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं

12:32 PM Feb 10, 2024 IST | Priya Mishra
गायत्री जोशी बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद भी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं

 

Advertisement
           गायत्री जोशी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस थीं उन्होंने इंडस्ट्री को ज्यादा समय नहीं दिया
गायत्री जोशी की एक फिल्म की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था अभिनेत्री ने सिर्फ एक फिल्म के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया 
गायत्री जोशी 1999 फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता के पांच फाइनलिस्टों में से एक थीं और उन्हें मिस इंडिया इंटरनेशनल 2000 का ताज पहनाया गया और उन्होंने जापान में मिस इंटरनेशनल 2000 सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट किया
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपना अभिनय करियर शुरू करने से पहले गायत्री जोशी गोदरेज, एलजी, पॉन्ड्स, बॉम्बे डाइंग, सनसिल्क और फिलिप्स जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में दिखाई दीं
मूवी ' स्वदेस ' से साल 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन यही एक मूवी उनके करियर की पहली और आखिरी रही इसके बाद फिर कभी वे स्क्रीन पर नहीं दिखीं
2004 में डायरेक्टर आशुतोष गावरिकर ने इस फिल्म में एक्ट्रेस गायत्री जोशी को शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कराया था। लोगों को फिल्म में गायत्री के अभिनय खूब पसंद आई और फिल्म में गायत्री के अभिनय को लोगों ने खूब प्यार दिया था और आज भी लोग इस फिल्म को बार- बार देखते हैं
आइये जानते है क्या वजह रही होगी कि उन्होंने एक फिल्म के बाद ही इंडस्ट्री को गुडबाय कह दिया और अब वे एक लग्जरी लाइफ को जीती हैं
स्वदेस फिल्म करने के बाद अभिनय छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि तब उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी थी। अभिनेत्री ने किसी और मजबूरी के कारण नहीं बल्कि अपने प्यार की खातिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था
गायत्री जोशी ने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरियां बनाने के बाद 2005 में विकास ओबेरॉय नामक एक अमीर व्यवसायी से शादी कर ली, जो एक अरबपति और संपत्ति व्यवसायी हैं
मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी चलाते हैं और उनकी 2800 करोड़ रुपयों से ज्यादा की मार्केट कैप है. यही वजह है कि पति की संपत्ति की मालकिन गायत्री खुद भी हैं जो उनके बिजनेस में भी हाथ बटाती हैं
            गायत्री अब 2 बच्चों की मां हैं और ग्लैमर दुनिया से पूरी तरह दूर रहकर वे अपने बेटों की परवरिश में व्यस्त हैं

Advertisement
Next Article