Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गहलोत बोले- कांग्रेस शिविर के दबाव में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार आमजन को राहत देना चाहती है तो......

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि केंद्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर….

09:48 AM May 22, 2022 IST | Desk Team

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि केंद्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर….

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के फैसले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस द्वारा देशभर में लगातार महंगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन एवं उसके उदयपुर में हुए नवसंकल्प शिविर में तय किए गए महंगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव में केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले दो महीने में ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगभग दस रुपये प्रति लीटर बढ़ थे। ऐसे में आज की कटौती महज एक औपचारिकता नजर आती है।
एक्साइज ड्यूटी को घटाकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के स्तर पर करे सरकार : सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि केंद्र सरकार सही मायने में आमजन को राहत देना चाहती है तो एक्साइज ड्यूटी को घटाकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के स्तर पर ले जाना चाहिए जिससे डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें करीब 70 रुपये प्रति लीटर से भी कम हो जाएंगी और आमजन को मंहगाई से राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। इससे राज्य को करीब 1200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की राजस्व हानि होगी एवं आमजन को इसका लाभ मिल सकेगा।
Advertisement

पेट्रोल की कीमतों में आई है 9.5 रुपये की कमी
सीएम गहलोत ने कहा कि पूर्व में दो बार की गई वैट की कमी से राज्य को 6300 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी। इस कटौती को जोड़कर राज्य को करीब 7500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की राजस्व हानि होगी। गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी को कम करने का फैसला लिया था, जिसके बाद पेट्रोल की कीमतों में 9.5 रुपये और डीजल की कीमतों में 7 रुपए की कमी आई है।   

Advertisement
Next Article