Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेलेब्स के Style से पाएं white fashion का आइडिया

सेलेब्स के स्टाइल से अपनाएं व्हाइट फैशन के ट्रेंड्स

07:00 AM Apr 25, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सेलेब्स के स्टाइल से अपनाएं व्हाइट फैशन के ट्रेंड्स

Advertisement

गर्मियों में शादी का सीज़न जब-जब आता है, हल्के और ठंडक देने वाले आउटफिट्स की डिमांड बढ़ जाती है।

इस मौसम में सेलेब्स का व्हाइट फैशन एकदम परफेक्ट दिखता है। सफेद रंग की सादगी और पैलेट की ताजगी न केवल आपके लुक को एलिगेंट बनाएगी बल्कि गर्मी में भी आपको कूल रखेगी।

आइए, जानते हैं कुछ सेलिब्रिटी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप कैसे इस समर वेडिंग में अपना जलवा बिखेर सकती हैं।

अगर आपको प्लेन सफेद साड़ी में क्लासिक लुक पसंद है, तो सोनाक्षी सिन्‍हा का स्टाइल आपका अगला गो-टू अवतार बन सकता है। साड़ी बिल्कुल सिंपल डिज़ाइन वाली होनी चाहिए, ताकि कलर की सादगी ही मुख्य फोकस रहे।

साथ में सिल्वर या व्हाइट पोटली बैग, पतली चेन नेकलेस और मटमैले पिंक लिप कलर से लुक कम्प्लीट करें। हेयरस्टाइल के लिए स्लीक लो बन या साइड-ब्रेइड चॉइस करें।

प्लेन और सिंपल लहंगे को अगर आप थोड़ा बोल्ड और ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं, तो नेहा शर्मा की तरह हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज ट्राय करें।

सफेद या ऑफ-व्हाइट लहंगा जिसमें सिर्फ हल्का वर्क हो, उस पर हैवी गोल्डन या सिल्वर ब्लाउज आपके लुक में डाइमेंशन जोड़ देगा। ब्लाउज में जरी या सीक्विन वर्क होने से पूरा आउटफिट ग्लैमरस लगेगा।

Summers के लिए Janhvi kapoor के stylish summer outfits : बनाएं अपने look को दमदार और trendy

इस तरह की साड़ी गर्मियों में बेहद आरामदायक होती है और उसके फ्लोई डिज़ाइन से चलती हवा में आपका लुक निखर उठता है। आलिया भट्ट की तरह लाइट वाइट शिफॉन साड़ी चुनें, लुक को मॉडर्न टच देने के लिए ब्लैक या गोल्डन बेल्ट पहनें, जिससे साड़ी आपके कमर पर स्टायलिश ड्रेप हो जाए।

अगर आपको शुद्ध व्हाइट से रूटीन टॉस करना है, तो मृणाल ठाकुर की तरह करे, हल्का पिंक, पिस्टाच या मिंट ग्रीन में ऑफ़-व्हाइट माइक्रो एम्ब्रॉयडेड सूट सेट या लहंगा चुनें। सिल्वर या व्हाइट पेर्ल ज्वेलरी, नैचरल ग्लो मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल से पूरा लुक फ्रेशनिंग और ट्रेडिशनल दोनों दिखेगा।

इन व्हाइट इंस्पिरेशन लुक्स में से जो भी आपके स्टाइल और कम्फर्ट के हिसाब से फिट हो, उसे आज़माएं और इस समर वेडिंग सीज़न में अपना जलवा बिखेरे।

Advertisement
Next Article