Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गाजियाबाद टीबी मुक्त अभियान: 6 हजार मरीजों में टीबी की पुष्टि

टीबी मुक्त गाजियाबाद: 7 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग, 6 हजार संक्रमित

09:48 AM Mar 21, 2025 IST | IANS

टीबी मुक्त गाजियाबाद: 7 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग, 6 हजार संक्रमित

गाजियाबाद में टीबी मुक्त अभियान के तहत अब तक सात लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें छह हजार मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में टीबी संक्रमण को जड़ से खत्म करना और सभी संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है। अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसके बाद एक राउंडअप अभियान भी चलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जिला टीबी विभाग लगातार जमीनी स्तर पर अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में 31 दिसंबर 2024 को एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत अब तक सात लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान करीब छह हजार मरीजों में टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यह विशेष अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसके बाद जिला टीबी विभाग एक राउंडअप अभियान भी चलाएगा। इस अभियान के तहत उन लोगों को भी चिह्नित कर स्क्रीनिंग की जाएगी, जो अब तक इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य जिले में टीबी संक्रमण को जड़ से खत्म करना है और हर संक्रमित मरीज को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है।

सौतेली है मुस्कान की मां, सौरभ से लिए थे पैसे, Meerut Murder में आया नया मोड़

बताया गया है कि जिन मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही, निक्षय पोषण योजना के तहत प्रत्येक मरीज को पोषण सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं, ताकि उनके पोषण स्तर में सुधार हो और वे जल्द स्वस्थ हो सकें।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के. यादव ने बताया कि गाजियाबाद को टीबी मुक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है और उन्हें तत्काल उपचार दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य जिले में टीबी को पूरी तरह खत्म करना है।

उन्होंने कहा कि अब तक 7,29,817 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक टीबी मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। हालांकि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उस दिशा में काम कर रही है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज करना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article