Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुलाम नबी आजाद 20 दिनों में करेंगे पार्टी का ऐलान, जम्मू-कश्मीर के होंगे CM उम्मीदवार

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जल्द अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले है, इसके लिए उन्होंने 20 दिनों का समय माँगा है। आजाद नेशनल पॉलिटिकल पार्टी का गठन करेंगे

10:49 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जल्द अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले है, इसके लिए उन्होंने 20 दिनों का समय माँगा है। आजाद नेशनल पॉलिटिकल पार्टी का गठन करेंगे

कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद जल्द अपनी पार्टी का ऐलान करने वाले है, इसके लिए उन्होंने 20 दिनों का समय माँगा है। आजाद नेशनल पॉलिटिकल पार्टी का गठन करेंगे। इसके साथ ही अपनी पार्टी की ओर से आजाद सीएम पद के उम्मीदवार भी होने वाले है। 
Advertisement
वही दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष जीएम सरूरी ने बात कही है। उन्होंने कहा कि यह एक सेक्युलर पार्टी होगी, जो कि हमारी विचारधारा है। साथ ही हमारे साथ आने वाले सभी लोगों की भी यह विचारधारा है। नेता ने आगे ये भी कहा कि ‘ गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्षदों, पंचायत सदस्यों और ब्लॉक स्तर के नेताओं सहित कांग्रेस के 500 से अधिक प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आगामी दिनों में आप देश भर के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे। जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर को मतदाता सूची की विशेष जांच पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, इसलिए आजाद का फोकस यहीं है।’
बीजेपी से नहीं जुड़ेंगे आजाद 
बता दें, जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हो सकते है, जिसपर बात करते हुए सरूरी ने कहा कि नई पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमें विश्वास है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। आजाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को सरूरी के नेतृत्व में बैठक की थी। आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही थी, लेकिन उन्होंने इन अटकलों को गलत बताया है। 
Advertisement
Next Article