W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

NULL

01:27 PM Jan 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

50 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Advertisement

कैथल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 जनवरी को कैथल की जनता को 50 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री इन सभी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह के मौके पर ही करेंगे। उपायुक्त श्रीमती सुनीता वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री हुडा के 21 सैक्टर में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, जिस पर 12 करोड़ 31 लाख 21 हजार रुपए की धनराशि खर्च की गई है। इसके अतिरिक्त उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के देवबन में 3 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि से बनाए गए 33 केवी सब स्टेशन, सिरसल में 2 करोड़ 94 लाख से, गांव पबनावा में 2 करोड़ 15 लाख रुपए के, गांव हरनौली में 3 करोड़ 43 लाख के स्थापित किए गए 33 केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

गांव कैलरम में बनाए गए हर्बल पार्क का भी उद्घाटन करेंगे, जिस पर 23 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गांव दुसैण में 3 करोड़ रुपए से 33 केवी सब स्टेशन, गुहला में एक करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खंड विकास भवन, गांव क्योड़क में 3 करोड़ 45 लाख की लागत से 4 तालाबों के जीर्णोद्धार, गांव फरीदाबाद से रोहेड़ा तक 75 लाख 37 हजार रुपए से बनने वाली सड़क, गांव हजवाना से हाबड़ी पक्का रोड 79 लाख रुपए की राशि से, गांव सांच-सिरसल से डेरा बलदेव सिंह सड़क वाया हाबड़ी जो एक करोड़ 6 लाख रुपए से बनेगी, का शिलान्यास करेंगे।

इसके अतिरिक्त एक करोड़ 11 लाख की राशि से सिंचाई विभाग के 5 तालाबों के पानी को सिंचाई के लिए प्रयोग करने के प्रोजैक्ट, कलायत के वार्ड नंबर 7 में बनने वाले सामुदायिक केंद्र, जिस पर 3 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च होंगे, नगर पालिका कलायत में 3 करोड़ 25 लाख रुपए से नगर पालिका भवन तथा चीका में अनुसूचित जाति व जन जाति के बच्चों के लिए 4 करोड़ 48 लाख रुपए की धनराशि से आईटीआई के भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×