For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Glycerine for Healthy Hair: सॉफ्ट और हेल्दी बालों के लिए हेयर केयर रूटीन में करें ग्लिसरीन को शामिल

09:16 AM Oct 28, 2024 IST | Priya Mishra
glycerine for healthy hair  सॉफ्ट और हेल्दी बालों के लिए हेयर केयर रूटीन में करें ग्लिसरीन को शामिल

एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज से भरपूर ग्लिसरीन एक वर्सेटाइल इंग्रीडिएंट है। जो स्किन को हेल्दी और बालों को शाइनी बनाने के लिए कई अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता रहा है।

ग्लिसरीन में सुदिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो बालों को मॉइश्चर प्रदान कर उन्हें सॉफ्ट और सिल्की बनाती है। ग्लिसरीन का इस्तेमाल ड्राई और डैमेज्ड बालों में जान डालने का काम करता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जिससे झड़ते और डोमुहे बालों की समस्या को खत्म करने के साथ बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

ऐसे में आज हम बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के आसान तरीके लेकर आए हैं। जिन्हें आप हेल्दी और सिल्की बालों के लिए ट्राई कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन हेयर मास्क

सिल्की और स्मूद बालों के लिए हाइड्रेटिंग हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल लेकर उसमें एक से दो टेबल स्पून ग्लिसरीन और कोकोनट ऑयल मिला लेना है। उसके बाद सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स करके लगभग 25 या 30 मिनट के लिए स्कैल्प और बालों की लेंथ पर अप्लाई करके छोड़ देना है।

ग्लिसरीन, शहद और कोकोनट ऑयल

शाइनी, सॉफ्ट और मॉश्चराइज्ड बालों के लिए ग्लिसरीन, शहद और कोकोनट ऑयल के बेहतरीन कॉम्बो से बना ये नेचुरल हेयर मास्क बेहतरीन है। इसके लिए आपको 2 टेबल स्पून ग्लिसरीन में 1 टेबल स्पून शहद और 2 से 3 टेबल स्पून कोकोनट ऑयल मिक्स करके बालों पर अप्लाई करना है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल टॉनिक

डल और ड्राई बालों के लिए घर पर बेहतरीन हाइड्रेटिंग टॉनिक तैयार करना चाहती हैं। तो ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बॉटल में 2 से 4 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।

बेहतरीन है ग्लिसरीन हेयर कंडीशनर

ब्यूटी हेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार डल और ड्राई बालों के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर अप्लाई करना जरूरी है। ऐसे में आप भी सिल्की स्ट्रेट बालों के लिए शैंपू करने के बाद अपने रेगुलर कंडीशनर में एक टेबल स्पून ग्लिसरीन मिक्स करके साधारण कंडीशनर की तरह बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।

एसेंशियल ऑयल और ग्लिसरीन हेयर स्प्रे

इसके लिए आप घर पर आसानी से नेचुरल और हेल्दी हेयर स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कप साधारण पानी में 4 से 5 ड्रॉप्स एसेंशियल ऑयल के साथ 1 टेबल स्पून ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×