गोवा : BJP नेता को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
भारतीय जनता पार्टी के नेता सावियो रॉड्रिक्स ने गुरुवार को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
02:59 AM Apr 22, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी के नेता सावियो रॉड्रिक्स ने गुरुवार को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Advertisement
यूनीवार्ता से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Advertisement
पत्रकार से नेता बने सावियो रॉड्रिक्स ने कहा,‘‘धमकी भरे ट््वीट में कहा गया,आप भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने के योज्ञ हैं। इसके बाद जांच के लिए आधिकारिक तौर पर उत्तरी गोवा पुलिस अधीक्षक को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई।‘‘ श्री रॉड्रिक्स ने कहा कि उन्हें धमकी देने वाले शख्स का टि््वटर बंद कर दिया गया है।
Advertisement
गौरतलब है कि श्री रॉड्रिक्स ने इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में वेलिम से चुनाव लड़ था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

Join Channel