भगवान ऐसी मां किसी को न दे... प्रेमी संग मिलकर की बेटी की हत्या, फिर शव के सामने की शराब पार्टी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सात साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद मां और उसके प्रेमी ने बेटी के शव के सामने ही शराब और ड्रग्स पार्टी की। पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना कैसरबाग के खंदारी बाजार की है, जहां शाहरुख और रोशनी उर्फ नाज की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उनकी एक सात साल की बेटी, सायनारा उर्फ सोना थी। रोशनी पेशे से बार डांसर है और पिछले चार साल से एक युवक, उदित जायसवाल, के साथ उसके संबंध थे। अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए रोशनी ने पहले अपने जेठ, सास और दो ननदों को कथित तौर पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। इसके बाद उसने अपने पति शाहरुख को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया और अपने प्रेमी उदित के साथ ससुराल में ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
बीते 14-15 जुलाई की दरमियानी रात करीब 3 बजे रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस को रोशनी ने बताया कि पति शाहरुख घर आया था और झगड़े के दौरान बेटी की हत्या करके भाग गया। हालांकि, पुलिस को शव को देखकर कुछ और ही लगा। शव से तेज बदबू आ रही थी और उसमें कीड़े भी पड़ गए थे, जिससे यह साफ था कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई थी। पुलिस का शक रोशनी और उदित पर गहराया।
प्रेमी ने उगला सच
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोशनी के प्रेमी उदित जायसवाल ने घटना का पूरा सच बयां कर दिया। उदित ने बताया कि उसकी रोशनी से करीब 4 साल पहले समिट बिल्डिंग के एक क्लब में मुलाकात हुई थी और वह उसके डांस पर फिदा हो गया था। इसके बाद दोनों करीब आए और लिव-इन में रहने लगे।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले– हिमंत बिस्व सरमा सोचते हैं वो ‘राजा’ हैं, लेकिन जाएंगे जेल
हत्या की खौफनाक वारदात
उदित ने बताया कि रोशनी का पति और परिजन उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। प्लानिंग के तहत पहले रोशनी के जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भिजवा दिया गया। इसके बाद 13 जुलाई को रोशनी और उसके बॉयफ्रेंड उदित ने मिलकर सात साल की बेटी सायनारा का गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब सोना की मौत हो गई तो रोशनी उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गई, जिससे उसके मुंह से खून निकल आया। प्रेमी उदित ने अपने कपड़े से खून साफ किया और फिर शव को बेड के बॉक्स में बंद कर दिया।
रोशनी ने पुलिस को बताया कि जब शव से बदबू आने लगी तो उसने और उदित ने शव को बाहर निकाला और एसी के सामने रख दिया। फिर शव पर परफ्यूम छिड़ककर बदबू कम करने की कोशिश की और कमरे को फिनायल से धोया। इसके बाद, दोनों ने शव के सामने ही शराब पार्टी की और ड्रग्स भी लिए। नशे में धुत होकर वे सो गए। रात में जब उनकी नींद खुली तो रोशनी ने पुलिस को कॉल किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि
सोना के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि सोना की मौत दम घुटने से हुई है, यानी उसका मुंह दबाकर गला घोंटा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सोना की मौत पोस्टमार्टम से 36 से 48 घंटे पहले हुई थी, जिसका मतलब है कि हत्या रविवार सुबह या रात में की गई थी। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर रोशनी ने बेटी की हत्या की। शव को कमरे में बंद कर वह अपने प्रेमी के साथ होटल में चली गई और रातभर वहीं रुकी। 14 जुलाई को वह घर लौटी और शव से बदबू आने पर रात में पुलिस को फोन किया। पुलिस ने रोशनी और उदित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।