W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वित्त वर्ष 2025 में Gold का 41% रिटर्न, निवेशकों की पहली पसंद

सोने की मांग में 25% वृद्धि, निवेशकों का भरोसा

03:06 AM May 13, 2025 IST | IANS

सोने की मांग में 25% वृद्धि, निवेशकों का भरोसा

वित्त वर्ष 2025 में gold का 41  रिटर्न  निवेशकों की पहली पसंद

वित्त वर्ष 2025 में सोने ने निवेशकों को 41% का शानदार रिटर्न दिया, जिससे यह वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की पहली पसंद बन गया। एनएसई की रिपोर्ट के अनुसार, सोने की मांग 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी अपने भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में सोना (गोल्ड) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला परिसंपत्ति वर्ग बना, जिसने अमेरिकी डॉलर के लिहाज से 41 प्रतिशत और रुपए के लिहाज से 33 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया। वैश्विक अनिश्चितताओं और निवेश के बदलते रुझानों वाले इस साल में सोने को लेकर सुरक्षित निवेश की अपील बढ़ी, जिससे यह भारत सहित दुनियाभर के निवेशकों की पहली पसंद बना। एनएसई की अप्रैल के लिए ‘मार्केट पल्स रिपोर्ट’ में बताया गया है कि निवेश मांग में 25 प्रतिशत की वृद्धि के कारण ग्लोबल गोल्ड डिमांड 15 साल के उच्चतम स्तर 4,974 टन पर पहुंच गई। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने अपनी खरीदारी जारी रखी और लगातार तीसरे साल 1,000 टन से ज्यादा सोना खरीदा, जो 2010 और 2021 के बीच देखे गए वार्षिक औसत के दोगुना से भी ज्यादा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी इस वैश्विक रुझान को दर्शाते हुए अपने विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी को 2014 के 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2024 में 11.4 प्रतिशत कर दिया।

Today Gold Rate: शादी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आपके शहर में क्या है आज का भाव

एनएसई की रिपोर्ट ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में सोने के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद, 20 वर्षों की लंबी अवधि में, भारतीय इक्विटी बाजारों ने ज्यादा रिटर्न दिया है। निफ्टी का 13 प्रतिशत का मूल्य रिटर्न और 14.4 प्रतिशत का कुल रिटर्न उसी समय सीमा में सोने के 10.5 प्रतिशत रिटर्न से आगे निकल गया है। भारत में निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। मार्च 2025 में एनएसई का कुल पंजीकृत निवेशक आधार 11.3 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें अकेले वित्त वर्ष 2025 में 2.1 करोड़ नए निवेशक जुड़े, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है।वित्त वर्ष 2021 के बाद से निवेशकों के जुड़ने का मासिक औसत दोगुना से अधिक हो गया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में नए निवेशकों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। ट्रेडिंग फ्रंट पर इक्विटी कैश मार्केट टर्नओवर में प्रभावशाली वृद्धि देखी गई।

वित्त वर्ष 2020 में टर्नओवर 90 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 281 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो 26 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ रहा है। कैश मार्केट में औसत दैनिक टर्नओवर रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जहां इंडेक्स ऑप्शन टर्नओवर में थोड़ी गिरावट आई, वहीं निफ्टी के प्रीमियम टर्नओवर में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Advertisement
×