Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजी से गिरे सोने के दाम, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें वजह

01:37 AM May 15, 2025 IST | Shivangi Shandilya

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें वजह

अमेरिका-चीन ट्रेड डील की उम्मीदों के चलते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। निवेशक पुराने निवेश बेचकर मुनाफा निकाल रहे हैं, जिससे कीमतें कम हो रही हैं। दिल्ली और मुंबई में सोने के दाम क्रमशः 91,360 और 91,520 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं।

Silver-Gold price: घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी डॉलर में मजबूती, वैश्विक व्यापार युद्ध की स्थिति और भारत-पाक तनाव में कमी को माना जा रहा है.

एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना सुबह करीब 11:35 बजे 1200 रुपए या 1.26% की गिरावट के साथ 91,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी में 1075 रुपए यानी 1.13% की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 94,476 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया.

पहलगाम हमले के बाद से रक्षा शेयरों के बाजार मूल्य में 86,000 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि

पिछले सत्र में क्या हुआ था?

वहीं बीते कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में लगभग 1.5% की गिरावट आई थी और यह 92,265 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एक सप्ताह में सोना 3% से ज्यादा गिर चुका है.

देश के प्रमुख शहरों में आज सोने के दाम

दिल्ली:

22 कैरेट – 83,747 रुपए प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट – 91,360 रुपए प्रति 10 ग्राम

मुंबई:

22 कैरेट – 83,893 रुपए प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट – 91,520 रुपए प्रति 10 ग्राम

चेन्नई:

22 कैरेट – 84,132 रुपए प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट – 91,780 रुपए प्रति 10 ग्राम

बेंगलुरु:

22 कैरेट – 83,958 रुपए प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट – 91,590 रुपए प्रति 10 ग्राम

क्यों घट रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद से बुलियन (सोना-चांदी) बाजार की धारणा बदल गई है. इसके चलते निवेशक अपने पुराने निवेश बेचकर मुनाफा निकाल रहे हैं, जिससे कीमतों में गिरावट आ रही है.

भारत में सोने की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने के दाम कई कारणों से बदलते रहते हैं, जैसे:

1-अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतें

2-सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स

3-भारतीय रुपया और डॉलर की विनिमय दर

भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व भी रखता है. शादी-ब्याह और त्योहारों में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है.

Advertisement
Advertisement
Next Article