For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी ! साल के अंत तक दिल्ली में बढ़ेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति पर लौटने के लिए तैयार है, राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने से 500 शराब की दुकानें होंगी।

02:46 AM Aug 06, 2022 IST | Shera Rajput

दिल्ली 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति पर लौटने के लिए तैयार है, राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने से 500 शराब की दुकानें होंगी।

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी   साल के अंत तक दिल्ली में बढ़ेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति पर लौटने के लिए तैयार है, राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने से 500 शराब की दुकानें होंगी।
Advertisement
साल के अंत तक यह संख्या 700 तक बढ़ाई जा सकती है।
एक सूत्र के अनुसार, दिल्ली सरकार के चार निगम, अर्थात दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (डीएससीएससी) और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर (डीसीसीडब्ल्यूएस) को शहर भर में स्टोर खोलने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
हालांकि, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि शहर लगभग 500 केंद्र खोलकर संतुलन बनाए रखेगा। आप सरकार इन चार निगमों से जुड़े महंगे ब्रांडों को बेचने के लिए प्रीमियम आउटलेट खोलने की भी योजना बना रही है।
Advertisement
सूत्र ने कहा, ‘डीटीटीडीसी जोन 1-9 में, जोन 10-18 में डीएसआईआईडीसी, 19-24 में डीसीसीडब्ल्यूएस और एयरपोर्ट जोन के साथ 25-30 में डीएससीएससी खोलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद क्षेत्रों का प्रबंधन डीएसआईआईडीसी द्वारा किया जाएगा।’
इन निगमों को अपने सकल लाभ का 15 प्रतिशत किराए के रूप में देने को कहा गया है।
हालांकि, सूत्र ने कहा कि सितंबर 2021 तक पुरानी आबकारी व्यवस्था के दौरान दुकानें चलाने वाले उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार खुदरा शराब कारोबार में निजी खिलाड़ियों को शामिल करने के मूड में नहीं है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×