देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Google AI: गूगल का AI चैटबॉट Gemini को तेजी से पॉपुलैरिटी मिल रही है, और अब सवाल ये है कि Gemini को अगर फोन पर चलाना हो तो कैसे किया जा सकता है। एंड्रॉयड पर यूज़ करना तो काफी आसान है। लेकिन आइए जानते हैं iPhone पर जेमिनी को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
Highlights
Google ने अपने AI चैटबॉट Bard का नाम बदलकर Gemini कर दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है, कि Google के प्रोडक्टिविटी Apps में डुएट AI को भी Gemini ही कहा जाएगा। iPhone यूजर के लिए अभी तक गूगल ने एक डेडिकेटेड Google Gemini app लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में अगर आप भी ऐप के आने का इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी।
अब सवाल ये है कि अगर Google Gemini को iPhone पर यूज़ करना है तो क्या किया जाए? इसका तरीका काफी आसान है। दरअसल iOS के लिए गूगल ऐप में ही Gemini को इंटीग्रेट कर दिया गया है। यानी कि गूगल ऐप में जाकर ही Gemini का इस्तेमाल किया जा सकता है। AI चैटबॉट से फोटो जेनरेट कर सकते हैं, अपने सवाल पूछ सकते हैं और आराम से चैट कर सकते हैं।
तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप iPhone पर Gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले ये ध्यान में रखें कि आपका iPhone 15.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलता हो। इसके अलावा Gemini चलाने के लिए आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन भी होना ज़रूरी है।
इसके लिए सबसे पहले iPhone में डाउनलोड हुई गूगल ऐप को लेटेस्ट वर्जन से इंस्टॉल कर लें। अगर फोन में पहले से गूगल ऐप नहीं है तो उसे पहले डाउनलोड कर लें।
इसके बाद जब आप गूगल का लेटेस्ट वर्जन ओपेन करेंगे तो स्क्रीन पर देखेंगे कि Gemini का ऑप्शन आ गया है। यहां पर आपको टॉगल मिलेगा जिसकी मदद से यूज़र्स गूगल सर्च और जेमिनी के बीच स्विच कर सकेंगे। अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि ये कैसा दिखेगा तो हमने आसानी से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट दे दिया है।