Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लाखों बार डाउनलोड हो चुके ये खतरनाक वायरस वाले ऐप्स को Google ने प्ले स्टोर किया रिमूव

ज्यादातर लोग अपनी फोटो को अलग-अलग कैमरों की मदद लेकर और ज्यादा सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं जिस वजह से वह अपने फोन में न जाने कितनी सारी ऐप्स इस्तेमाल करते है।

09:28 AM Sep 21, 2019 IST | Desk Team

ज्यादातर लोग अपनी फोटो को अलग-अलग कैमरों की मदद लेकर और ज्यादा सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं जिस वजह से वह अपने फोन में न जाने कितनी सारी ऐप्स इस्तेमाल करते है।

ज्यादातर लोग अपनी फोटो को अलग-अलग कैमरों की मदद लेकर और ज्यादा सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं जिस वजह से वह अपने फोन में न जाने कितनी सारी ऐप्स इस्तेमाल करते है। ऐसे लोगों के लिए यह खबर जरूरी है। जी हां क्योंकि गूगल ने अपने प्ले स्टोर से दो मशहूर थर्ड पार्टी कैमरा ऐप Sun Pro Beauty Camera और Funny Sweet Beauty Selfie Camera को रिमूव कर दिया है। 
Advertisement
ये ऐप सर्विस देने की आड़ में यूजर्स को जबरदस्ती पॉप-अप ऐड्स दिखाते थे। इन ऐड्स के जरिए ये ऐप खूब सारा पैसा भी छाप रहे थे। साथ ही इस ऐप की वजह से यूजर के स्मार्टफोन को भी कफ ज्यादा नुकसान हो रहा था।
ऐसे में फोन में पहुंचाते हैं खतरनाक वायरस
इस तरह के ऐप बैकग्राउंड में रन करते हैं। बैकग्राउंड में हमेशा रन करने की वजह से ये फोन की प्रोसेसिंग को धीमा कर देते हैं। वहीं जैसे ही फोन की प्रोसोसिंग धीमे हुई इसी वजह से फिर बैटरी जल्दी खर्च होना शुरू हो जाती है। 
मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म Wandera ने कहा है कि ये ऐप ऐड दिखाने के साथ ही फोन में खतरनाक वायरस भी पहुंचा सकते हैं। ये दोनों ही ऐप ठीक ढंग से काम करने के लिए यूजर्स से ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही दूसरी कई और परमिशन भी मांगते हैं।ये दोनों वायरस वाले ऐप यूजर्स के बीच काफी ज्यादा पॉप्युलर है।
दुनियाभर में इसे अब तक 15 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। अब गूगल ने इन दोनों ऐडवेयर ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। वहीं यूजर्स को सलाह यह भी दी जा रही है कि वह इन दोनों ऐप्स का इस्तेमाल न करें। साथ ही अपने फोन से तुंरत इन दोनों ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें। 
बताते चलें कि गूगल ने प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करने के नियमों को पहले से काफी ज्यादा सख्त कर दिया है। गूगल ने प्ले स्टोर पर ऐंड्रॉयड ऐप्स के पब्लिश होने से पहले तीन दिन का अप्रूवल पीरियड तय किया है। इससे यह होगा कि अब कोई भी अपना ऐप बना कर उसे फौरान प्ले स्टोर पर नहीं पब्लिश कर सकता है। यह कदम गूगल को यूजर्स की प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी को देखते हुए उठना पड़ा। 
Advertisement
Next Article