Gopal Khemka Murder Case: पुलिस ने सुलझा ली मामले की गुत्थी, इस तरह रची गई हत्याकांड की साजिश
Gopal Khemka Murder Case: पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पटना पुलिस ने इस केस की जांच में तेजी लाते हुए एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया, दो लोगों को गिरफ्तार किया और पूरे मामले की परतें खोल दीं है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इस हत्याकांड की साजिश कारोबारी अशोक साव ने रची थी. उसने शूटर उमेश यादव को सुपारी दी थी. पुलिस ने अशोक को पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. जांच में यह भी पता चला कि हत्या के बाद उमेश कुछ समय के लिए अशोक के फ्लैट में रुका था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस केस में पुलिस ने पहले शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था. उमेश को पटना के मालसलामी इलाके से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने माना कि उसे 10 लाख रुपये की सुपारी मिली थी, जिसमें से 1 लाख रुपये एडवांस दिया गया था. पुलिस को उमेश के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, बाइक, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद मिले हैं.
विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर
पुलिस ने इस केस में शामिल एक और आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ रात 2:45 बजे मालसलामी इलाके में हुई. पुलिस का कहना है कि राजा ने ही उमेश यादव को हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. घटनास्थल से एक पिस्टल, कारतूस और खाली खोखे बरामद किए गए.
राजनीति से भी जुड़ सकता है मामला?
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि उमेश यादव को हत्या के लिए किसी राजनीतिक व्यक्ति ने सुपारी दी थी. हालांकि, पुलिस ने इस एंगल पर अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच जारी है. गौरतलब है कि गोपाल खेमका की गांधी मैदान इलाके में उनके घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले सात साल पहले उनके बेटे की भी हाजीपुर में हत्या हो चुकी है.
सरकार और जेडीयू की प्रतिक्रिया
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद हर गंभीर मामले की निगरानी करते हैं.