प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा: पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 36000 करोड़ की दी सौगात
PM Modi Purnea Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और साथ ही करीब 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
PM Modi Purnea Airport: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया आभार
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत करता हूं। उन्होंने न सिर्फ देश बल्कि बिहार के विकास के लिए भी कई अहम कदम उठाए हैं। हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने समय निकालकर यहां का दौरा किया।"
PM Modi News: रेल परियोजनाओं दी सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को रेल सेवाओं के क्षेत्र में भी बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और दो बड़ी रेल परियोजनाओं की शुरुआत की:
बिक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन:
इस नई रेल लाइन की लागत 2,170 करोड़ रुपये है और यह गंगा नदी पर सीधा रेल संपर्क उपलब्ध कराएगी।
अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) रेल लाइन:
इस परियोजना की लागत 4,410 करोड़ रुपये है। इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। इन रेल परियोजनाओं से बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
Bihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और (शहरी) के अंतर्गत नए घर पाने वाले लाभार्थियों के साथ गृह प्रवेश समारोह में भाग लिया। इस दौरान ग्रामीण योजना के तहत 35,000 लाभार्थियों और शहरी योजना के तहत 5,920 लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियाँ सौंपी गईं। इस दौरान कुछ लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने बातचीत भी की और उन्हें बधाई दी।
देर से पहुंचने पर मांगी माफी
पूर्णिया में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सबसे पहले मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं। कोलकाता में मेरा कार्यक्रम लंबा हो गया, इसलिए यहां पहुंचने में देरी हुई। इसके बावजूद आपने मेरा इतने धैर्य से इंतजार किया, इसके लिए मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करता हूं।"
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में पीएम मोदी को मिलेगा खास तोहफा: 15 कारीगरों की मेहनत से बनी 10 किलो की स्पेशल माला