Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संतुलित बजट सरकार ने पेश किया - चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में करोना ने भारत को अपनी चपेट में ले रखा है

08:02 PM Feb 01, 2022 IST | Desk Team

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में करोना ने भारत को अपनी चपेट में ले रखा है

पटना जेपी चौधरी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में करोना ने भारत को अपनी चपेट में ले रखा है उसमें हर देश को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा इसके बावजूद संतुलित बजट सरकार ने पेश किया है इसका हम लोग स्वागत करते हैं बजट में समाज के कमजोर वर्ग को ध्यान रखा गया है साथ ही देश की सुरक्षा का ध्यान रखा गया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का भी इस बजट में ध्यान रखा गया चिराग ने कहा कि सरकार ने अपने बजट में युवाओं का भी ख्याल रखा है आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जो कदम उठाना चाहते हैं उस दिशा में यह बजट कारगर साबित होगा  
Advertisement
हालांकि बजट में और कुछ बेहतर किया जा सकता था जिसका उम्मीद की जा रही थी चिराग पासवान ने कहा कि रिलैक्सेशन जनता को देनी चाहिए थी बजट में ऐसा हो सकता था लोगों को काफी उम्मीद थी कि टैक्स रिलैक्सेशन दिया जाएगा लेकिन ध्यान देना होगा कि 3 साल से देश जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है काबिले तारीफ है। लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बजट पर संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश किया गया जो काफी सराहनीय है इस बजट में धान एवं गेहूं की अधिप्राप्ति को बढ़ाने के निर्णय से देश के किसानों को फायदा होगा। 
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 80 लाख नए मकानों के निर्माण से गरीबों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी करोड़ो घरों में नल का पानी पहुंचेगा बजट में पहली बार कुछ नए ऐलान हुए हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रा) बजट को अच्छा दूरदर्शी और समावेशी मानती है यह करोना के बाद देश को आर्थिक नीव को मजबूत करेगा
Advertisement
Next Article