केजरीवाल की अपील पर पुरी का जवाब: सिंगापुर में कोविड-19 के नए स्वरूप पर सरकार की नजर
विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं।
10:37 PM May 18, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वहां कोरोना वायरस का ‘‘काफी खतरनाक’’ प्रकार सामने आने के बाद वहां की सभी उड़ानों को रद्द किया जाए।
Advertisement
पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘केजरीवाल जी, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके। पुरी ने कहा, ‘‘हम स्थिति पर अब भी नजर बनाए हुए हैं। सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।’’
Advertisement
.@ArvindKejriwal जी
मन्त्री @HardeepSPuri जी ने सिंगापुर की हवाई सेवा का जवाब तो दे दिया और वैक्सीन के मामले में तो आप को आयात की छूट है तो आर्डर कब देंगे या सिर्फ राजनीति ही करेंगे। https://t.co/sL7kExDq8p— R P Singh: Dawai bhi Kadai bhi (@rpsinghkhalsa) May 18, 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। बहरहाल, मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। इससे पहले केजरीवाल ने आज केंद्र से अपील की कि सिंगापुर से सभी हवाई सेवाओं को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां कोरोना वायरस का नया प्रकार मिला है जिसे बच्चों के लिए ‘‘काफी खतरनाक’’ बताया जा रहा है।
Advertisement

Join Channel