Govinda Daughter Tina: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने फिल्मों को कहा अलविदा, जानिए कारण
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने 2015 में गिप्पी ग्रेवाल और धर्मेंद्र के साथ सेकेंड हैंड हस्बैंड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि वह अभिनय में ज्यादा सफल करियर नहीं बना सकीं, लेकिन टीना कभी-कभी कुछ म्यूजिक वीडियो में काम करती रहीं।
वहीं टीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग को गुडबाय कह दिया है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे अब क्या कर रही हैं।
टीना आहूजा ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक स्टार किड के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का खुलासा किया और कबूल किया कि फिल्मों में उनकी जर्नी उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई।
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गोविंदा की बेटी होने की वजह से कुछ हिचकिचाहट के कारण कोई भी कास्टिंग डायरेक्टर उनका ऑडिशन नहीं लेना चाहता था।
टीना ने कहा, मैं बहुत जल्दी आगे बढ़ गई क्योंकि एक समय के बाद, जब लोग मुझसे कहते थे, ‘तुम्हारे घर में एक संस्थान है, तुम बाहर ऐसा क्यों कर रही हो?’ तो मुझे लगा कि यह बहुत परेशान करने वाला है।
टीना ने रियलिटी शो में शामिल होने पर कहा, मेरे पास है, लेकिन मैं बहुत कंफर्टेबल नहीं हूं, मैं बहस करने में अच्छी नहीं हूं। और मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी सुबह की रूटिन के बिना पर्सनली सर्वाइव कर सकती हूं।
टीना ने ‘स्टार किड’ होने से जुड़ी स्टीरियोटाइप को लेकर खुलासा किया कि कई लोगों ने मान लिया था कि वह ऑडिशन या लुक टेस्ट के लिए तैयार नहीं होंगी।
इंटरव्यू में आगे टीना ने बताया कि वह अब अपने पिता के साथ मिलकर काम करती हैं और उनके प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद करती हैं। इस वजह से उनकी लाइफ में एक पॉजिटिव चेंज आया है।
टीना कहती है ‘मैंने सोचा कि मैं पापा के साथ काम करने के साथ ही वो चीजें करूंगी जिससे मुझे खुशी मिलती है। मुझे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि मैंने काफी सारी चीजें पीछे छोड़ दी है’।