टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गोयल ने ब्रिटेन को दिया FTA का प्रस्ताव, कहा - दोनों देशों को बातचीत शुरू करनी चाहिए क्योंकि यह समय की जरूरत है

वाणज्यि एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते का प्रस्ताव करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत ब्रिटेन से स्कॉच व्हिस्की का बड़ी मात्रा में आयात करने पर चर्चा को तैयार है।

11:51 PM Sep 15, 2020 IST | Shera Rajput

वाणज्यि एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते का प्रस्ताव करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत ब्रिटेन से स्कॉच व्हिस्की का बड़ी मात्रा में आयात करने पर चर्चा को तैयार है।

वाणज्यि एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते का प्रस्ताव करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत ब्रिटेन से स्कॉच व्हिस्की का बड़ी मात्रा में आयात करने पर चर्चा को तैयार है। 
गोयल ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन को प्रस्ताव दिया कि दोनों देशों को मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत शुरू करनी चाहिए क्योंकि यह समय की जरूरत है। 
उन्होंने कहा कि भारत, ब्रिटेन के साथ एफटीए के लिये प्रतिबद्ध है और यह राष्ट्रमंडल देशों के लिये भी अच्छा होगा। 
मंत्री ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इससे ब्रिटिश टीम उत्साहित होगी। मैंने कहा था कि मैं भारत में स्कॉच व्हिस्की के बड़ी मात्रा में आयात पर चर्चा करने के लिए तैयार हूं।’’ 
उन्होंने उद्योग मंडल सीआईआई के भारत-यूके आर्थिक भागीदारी शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं स्कॉच व्हिस्की पीता हूं लेकिन मैंने सुना है कि भारत में स्कॉच के नाम पर कई नकली शराब आती है। मेरा इरादा यह था कि इससे नकली शराब पर पाबंदी लगेगी और उसे उन लोगों के लिए वास्तविक सामग्री मिलेगी जो इसे खरीद सकते हैं और चाहते हैं।’’ 
गोयल ने कहा, ‘‘…दूसरी तरफ हमारे एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), हमारे किसानों, डेयरी क्षेत्र, मछुआरों, हस्तशिल्प, कपड़ा, रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों में कई अवसर भी हैं। हमारे पास कई ऐसे उद्योग हैं जिनमें ब्रटेन की कंपनियों के साथ काम करने की काफी क्षमता है।’’ 
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष उन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा सकते हैं जहां ब्रिटेन शुद्ध आयातक है और भारत को शुद्ध रूप से प्रतिस्पर्धा और तुलनात्मक लाभ है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article