घर-घर कचरा संग्रहण के लिए होगी जीपीएस मॉनिटरिंग, 30 नए हूपरों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना : जोशी
राजस्थान में जयपुर हैरिटेज नगर निगम में बीवीजी कंपनी को बाहर करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने पूरे हैरिटेज क्षेत्र में खुद ने घर घर से कचरा एकत्र करने का काम संभाल लिया है।
04:36 PM Mar 14, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में जयपुर हैरिटेज नगर निगम में बीवीजी कंपनी को बाहर करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने पूरे हैरिटेज क्षेत्र में खुद ने घर घर से कचरा एकत्र करने का काम संभाल लिया है।
Advertisement
जन स्वास्थ्यअभियांत्रिकी मंत्री डॉ। महेश जोशी, निगम महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर मोहम्मद असलम फारुकी ने हवामहल जोन के वार्डों में घर-घर कचरा एकत्रित के लिए 30 नए हूपरों को हरी झंडी दिखाकर आज सुबह रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ। जोशी ने बताया कि नियमित रूप से हर घर से कचरा संग्रहण हो, इसके लिए घर घर कचरा संग्रहण व्यवस्था की जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारा टारगेट हर वार्ड में तीन-तीन हूपर देने का है।
310 हूपर 100 वार्डो में कचरा कलेक्शन का करेंगे काम
इनकी रूट चार्ट मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है। जैसे ही कोई रूट चार्ट से हूपर इधर-उधर होगा तो ऐसे हूपर पर पैनल्टी लगाई जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नियमित होना चाहिए और समय पर होना चाहिए।श्रीमती गुर्जर ने बताया कि अब सभी जोन में टेंडर होने के बाद 310 हूपर 100 वार्डो में कचरा कलेक्शन का काम करेंगे।
जीपीएस होने के कारण समय रहते ट्रैक किया जा सकेगा
दरअसल इस बार जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए हूपर लगाए गए है वो सभी सीएनजी की है। जिससे डीजल चोरी जैसी शिकायतें नहीं मिलेगी साथ में प्रदूषण भी नहीं होगा। कचरा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इन हूपर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा जबकि जीपीएस होने के कारण इन्हें समय रहते ट्रैक किया जा सकेगा।
Advertisement