Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में AQI 400 पार, हवाओं में खुला जहर, सरकार ने लागू किया ग्रेप-3, इन प्रतिबंधो का पालन जरूरी

02:16 PM Nov 11, 2025 IST | Amit Kumar
Grap 3 in Delhi (credit s-m)

Grap 3 in Delhi: दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने हवा की स्थिति को सुधारने के लिए मंगलवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत कई सख्त नियम लागू किए हैं।

Grap 3 in Delhi: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, 10 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI 362 था, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। अगले ही दिन, यानी 11 नवंबर की सुबह 9 बजे, यह बढ़कर 425 हो गया, जो “गंभीर” श्रेणी में है। इसका मतलब है कि दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है।

Advertisement
Grap 3 in Delhi (credit s-m)

Delhi NCR pollution: क्या है GRAP-3?

ग्रेप यानी Graded Response Action Plan एक ऐसी योजना है जो प्रदूषण के स्तर के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से सख्त कदम उठाने की व्यवस्था करती है। ग्रेप-3 तब लागू किया जाता है जब AQI "गंभीर" श्रेणी में पहुंच जाए (401-450 के बीच)। इसका उद्देश्य प्रदूषण को नियंत्रित करना और लोगों के स्वास्थ्य को बचाना है।

Delhi Pollution vs Restrictions: ग्रेप-3 के तहत लागू प्रमुख पाबंदियां

Grap 3 in Delhi (credit s-m)

किन्हें मिलेगी छूट?

हालांकि, सभी कार्यों पर रोक नहीं है। जरूरी सेवाओं जैसे रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डा, रक्षा, सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं को निर्धारित मानकों का पालन करते हुए काम जारी रखने की अनुमति दी गई है।

कहां कितना दर्ज हुआ AQI?

दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। कुछ प्रमुख स्थानों पर दर्ज एक्यूआई इस प्रकार रहा:

क्षेत्रAQIश्रेणी
आनंद विहार442गंभीर
आईटीओ433गंभीर
मुंडका455गंभीर
रोहिणी451गंभीर प्लस
वजीरपुर460गंभीर प्लस
पंजाबी बाग451गंभीर प्लस
चांदनी चौक420गंभीर
अलीपुर434गंभीर प्लस
बवाना462गंभीर प्लस
गुरुग्राम सेक्टर-51408गंभीर

AQI स्केल क्या बताता है?

सीपीसीबी के अनुसार:

AQI RangeCategory
0–50अच्छा
51–100संतोषजनक
101–200मध्यम
201–300खराब
301–400बहुत खराब
401–500गंभीर

यह भी पढ़ें: दिल्ली में धमाके के बाद हड़कंप! होटलों में पुलिस की छापेमारी, 4 संदिग्ध हिरासत में

Advertisement
Next Article